Tv 24 Network Best News Channel in India
आपदा के चलते यूपी में 36 घंटों में 14 लोगों की मौत, प्रदेश के 16 जिलों में अत्यधिक वर्षा
Friday, 14 Jul 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

लखनऊ: आपदाओं के चलते प्रदेश में 36 घंटों में 14 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। जिसमें से एक एक व्यक्ति कि मौत बिजली गिरने, साप काटने, अधिक वर्षा से और 11 लोगों की मौत सिर्फ डूबने से हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपदाओं के चलते हुई हानि पर गहरा शोक जताया है। उन्होने दीवंगतों के परीजनों को राहत राशी तुरंत वितरित करने के निर्देश दिए हैं। 

बता दें कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 13.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। जहां बिजली गिरने से बाराबंकी में एक, भारी वर्षा के चलते संभल में एक और सांप के काटने से गाजीपुर में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। वहीं राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, डूबने से सहारनपुर में 5, सुलतानपुर में 2 और संत कबीर नगर व फतेहपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं एक जून से अब तक प्रदेश में 213.6 किमी. की रफतार से वर्षा हुई है जो कि सामान्य वर्षा 190.9 किमी. की अपेक्षा 112 प्रतिशत है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान बाराबंकी, चित्रकूट , हापुड , कन्नौज  में  लगातार 30 किमी. से अधिक की वर्षा दर्ज की गई है। वहीं हम आपको बता दें कि प्रदेश में 16 जिलों में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना जताई जा रही हैं।

भारी वर्षा के चलते घरों में भर रहा पानी

दरअसल, भारी वर्षा के चलते लोगों का पूरा जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। बारिश के चलते काफी लोगों के घरों में पानी भर गया है जिसके चलते उनका आवागमन पूरी तरह स्थगित हो गया है। वही लोगों को खाने पीने से लेकर काफी सारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आपदा में फंसे लोगों का कहना है कि आवागमन बंद होने से अब जरूरी वस्तुओं को जुटाना बहुत मुश्किल हो गया है।