Lucknow Desk: देश के कई राज्यों में अगले चार-पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मॉनसून अपना पूरा जोर दिखा रहा है। राजधानी दिल्ली समेत गुजरात और महाराष्ट्र में अगले 7 दिनों तक बरसात होने की संभावना है। बता दें, कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही दिल्ली से सटे यूपी-बिहार में भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। बारिश की वजह से पहाड़ों पर भी जनजीवन प्रभावित है।
दिल्ली में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
आज दिल्ली के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया है, जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। वहीं कई इलाकों में लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार समेत उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
यूपी-बिहार में बिगड़ेगा मौसम
उत्तर प्रदेश और बिहार में आज मौसम का मिजाज बिगा हुआ है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 50 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, गोंडा, बस्ती और गोरखपुर में तेज़ हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि लखनऊ, फतेहपुर, कन्नौज, हमीरपुर, बदायूं, मेरठ, हापुड़, मोरादाबाद, बरेली, बिजनौर, अलीगढ़, बुलंदशहर और रामपुर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
लखनऊ में 36 घंटे तक बारिश की चेतावनी जारी
आज 4 अगस्त 2025 को लखनऊ में मौसम ने करवट ले ली है, और अगले 24 से 36 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ में लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं नागरिकों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और नमी का स्तर काफी अधिक है।