Lucknow Desk : एल्विश यादव को तो आप सभी जानते होगें। एल्विश यादव वहीं जो सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी के विनर घोषित हुए थे। ओटीटी के विनर एल्विश यादव पर आरोप लगा था कि सांप के जहर की अप्लाई करते हैं। उसी मामले में उनका नाम आया था और उनके खिलाफ केस चल रहा था। अब इस मामले में उन्हें सुप्रिक कोर्ट की ओर से राहत मिली है। बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने एल्विश यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया है। अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी। जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता को नोटिस जारी कर एल्विश यादव की याचिका पर जवाब मांगा है, जिसमें उनके खिलाफ जारी याचिका और समन को रद्द करने की मांग की गई है।
कब का हैं मामला
मामले की बात करें तो ये साल 2024 नवंबर का है। इस दौरान नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव समेत उनके कुछ साथियों पर रेव पार्टी में अवैध तरीके से सांप के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। सुनवाई के दौरान एल्विश यादव ने खुद को बेकुसूर बताते हुए कहा था कि उन्हें गलत आरोपों में फंसाया जा रहा है। इसके बाद एल्विश यादव इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली थी। इसके बाद एल्विश यादव ने इस मामले में सुप्रिम कोर्ट में याचिका जारी करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ गलत आरोप लगाए गए हैं। अब उनकी इसी याचिका पर सुप्रिम कोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है। तब तक के लिए इस केस में निचली अदालत में मामले की सुनवाई नहीं होगी। एल्विश यादव की बात करें तो वे सोशल मीडिया इन्फ्ल्यूएंसर हैं और यूथ के बीच उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने सबसे पहले सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लिया था और वे इस शो के विनर रहे थे। इसके बाद से वे प्लेग्राउंड सीजन 4, लॉफ्टर शेफ और एमटीवी रोडीज जैसे शो अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वे इस दौरान कई सारी कॉन्ट्रोवर्सीज का भी हिस्सा रहे हैं।