Tv 24 Network: Best News Channel in India
Uttarkashi Cloudburst: एक्शन मोड़ में दिखें CM Pushkar Singh Dhami, प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
Tuesday, 05 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: उत्तराखंड के CM Pushkar Singh Dhami ने बुधवार को उत्तराकाशी में बादल फटने की घटने के बाद प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वह हेलीकॉप्टर पर सवार होकर पूरी स्थिति का जायजा लेते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र के निरीक्षण के लिए रवाना हो रहा हूं। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। प्रभावितों को शीघ्र एवं समुचित सहायता पहुंचाने हेतु हम पूर्ण सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्यरत हैं।

PM Modi ने राहत और बचाव कार्यों की ली जानकारी

वहीं, इस हादसे के संबंध में PM Modi ने भी CM Pushkar Singh Dhami से फोन पर बात की थी। इस बात की जानकारी खुद CM Pushkar Singh Dhami ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने प्रातः काल फ़ोन पर धराली में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें रात भर चले बचाव कार्यों, घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू करने एवं ज़रूरी सेवाओं और संसाधनों की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा हर संभव सहायता प्रदान किए जाने हेतु सहृदय आभार! रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम से लगातार संपर्क में हूँ। घटनास्थल के निरीक्षण हेतु स्वयं भी धराली के लिए निकल रहा हूँ।

साथ ही, CM Pushkar Singh Dhami ने इस हादसे को लेकर मंगलवार को अधिकारियों संग बैठक भी की थी और उन्हें आश्वस्त किया था कि हमारी सरकार उत्तराखंड के हर नागरिक के साथ इस मुश्किल घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

यह भी पढ़ें:- Uttarakhand के धारचूला में अचानक फटा बादल, लोगों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त