Lucknow Desk: एक्टर सनी देओल की फिल्म Border 2 आने वाला है। दरअसल, अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी Bordar 2 इंडियन सिनेमा की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में Sunny Deol मेजर कुलदीप सिंह के पसंदीदा किरदार में वापसी कर रहे हैं। Sunny Deol के अलावा इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम रोल निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, मेकर्स फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर 15 अगस्त को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, Border 2 की टीम एक मिनट लंबे अनाउंसमेंट वीडियो के साथ Bordar 2 का टीजर रिलीज करेंगे। फिलहाल, अनुराग सिंह ने Sunny Deol के साथ एक मिनट का अनाउंसमेंट वीडियो तैयार किया गया है। जिसमें भारत-पाकिस्तान War और Border 2 की भावना को दर्शाया गया है। मेकर्स गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर फिल्म की तारीख का भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, अनाउंसमेंट टीज़र 15 अगस्त को डिजिटल लॉन्च किया जाएगा। टीज़र का केडीएम भी वॉर 2 के साथ स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत के लिए सभी मल्टीप्लेक्स सीरीज में पेश किया जाएगा। मेकर्स ने War 2 के साथ Border 2 के टीज़र को पेश करने के लिए नेशनल मल्टीप्लेक्स सीरीज के साथ एक बैक-एंड डील की है। जिस पर आपसी सहमति जताई है।