Tv 24 Network: Best News Channel in India
Barabanki में बड़ा सड़क हादसा, मौके पर 4 लोगों की मौत
Thursday, 07 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आज बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल, भारी बारिश की वजह से रोडवेज बस पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे चालक सहित पांच यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। अब तक इस हादसे में हुए लोगों की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल कई लोग अभी तक बस के अंदर फंसे हैं। मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।

कब और कहां ये हादसा?

यह हादसा बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग, हरख चौराहे के पास हुआ। भारी बारिश के बीच एक पेड़ अचानक से बस पर गिर गया। इससे बस क्षतिग्रस्त हो गई और कई यात्री बस में ही फंस गए।

हादसे पर मुआवजे का ऐलान

CM Yogi Adityanath ने घटना पर गहरा दुख जताया है और हादसे में पीड़ितों को सहायता का भरोसा दिलाया है। उन्होंने मुआवजे का ऐलान किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है, साथ ही अधिकारियों को घायलों का जल्द से जल्द उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस सांसद Tanuj Punia ने भी जताया दुख

वहीं, बाराबंकी से कांग्रेस सांसद Tanuj Punia ने इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बाराबंकी के ब्लॉक हरख में राजा बाजार के पास तेज बारिश के कारण बस पर पेड़ गिरने से कई यात्रियों की दुखद मृत्यु एवं गंभीर रूप से घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"