Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। दरअसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी यानी सैफई परिवार को गुंडे, माफिया, दंगाई बताया है। जिसके जवाब में शिवपाल यादव ने बुलडोडर से लेकर भ्रष्टाचार तक का हवाला दिया और उनके 'परिवार' और 'भाई' पर निशाना साध दिया।
दरअसल, बीते सोमवार को यूपी विधानसभा के साथ ही दिल्ली में भी सपा और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था। इस दौरान आज यानी मंगलवार को भी यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी जोरदार हंगामा देखने को मिला।
बता दें, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने INDIA गठबंदन के मुख्य दल समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को एक्स पर लिखा, गुंडे, माफिया और दंगाई, सबके सब सैफ़ई परिवार के भाई। उनके इस पोस्ट के बाद यूपी की राजनीति गरमा गई है।
केशव प्रसाद मौर्य के पोस्ट पर सपा नेता और शिवपाल यादव ने पलटवार कर दिया है। शिवपाल यादव ने कई मुद्दों पर केशव प्रसाद मौर्य को घेरा है। केशव प्रसाद मौर्य के जवाब में शिवपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट करके निशाना साधा है। सपा विधायक शिवपाल यादव ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को संबोधित करते हुए लिखा कि केशव जी, गुंडे, माफ़िया और दंगाई कौन हैं, यह यूपी की जनता भली-भांति जानती है। बुलडोज़र से कानून का गला घोंटने वाले, किसानों पर लाठियां बरसाने वाले, किसानों की जमीन पर कब्जा करने वाले, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के संरक्षक, ये सब आपके आंगन के 'भाई' हैं।
शिवपाल यादव ने आगे लिखा, सैफई परिवार ने तो अस्पताल, स्टेडियम, नौकरियां और विश्वविद्यालय दिए। आपके 'परिवार' ने क्या दिया? नफ़रत, महंगाई और जंगलराज!