Tv 24 Network: Best News Channel in India
Dog : घर में काला कुत्ता पालने से होगा ये शुभ काम !
Tuesday, 12 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : आजकल सभी को जानवर पालना बहुत अच्छा लगाता हैं। कोई कुत्ता पालता हैं तो कोई तोता पालता हैं। ऐसे बहुत से जानवर पक्षी जिन्हें पालने से शुभ काम होते हैं। लेकिन अधिकतर घरों में सबसे अधिक पाया जाने वाला जानवर वफादार कुत्ता ही है. लोग कुत्तों को घर में अपने परिवारजनों की तरह रखते हैं और किसी बात का फर्क नहीं करते है। अपने घरों में लोग अक्सर कुत्ता पालते हैं, लेकिन कई बार इस बात से अंजान होते हैं घर में कुत्ता पालन से कई ग्रह मजबूत होते हैं और कुत्ते की सेवा करने से हम कई ग्रहों के अशुभ प्रभाव को शुभ कर सकते हैं।

शनि और केतु होते हैं मजबूत
 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में कुत्ता रखने से शनि और केतु ग्रह मजबूत होता है खासकर काला कुत्ता। कुत्ता पालने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कोशिश करें और घर में काले रंग का कुत्ता पालें, अगर संभव ना हो तो किसी भी रंग का कुत्ता पाल सकते हैं। काले कुत्ते को शनि ग्रह के लिए शुभ माना जाता है। अगर आपकी कुंडली में शनि दोष, शनि की महादशा है या शनि की साढ़ेसाती या शनि की ढैय्या चल रही है तो काले कुत्ते की सेवा करें और कुत्तों को भोजन करना उनके लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है।

ज्योतिष में कुत्ते का संबंध केतु ग्रह से भी माना गया है। जिन व्यक्तियों की कुंडली में केतु की स्थिति सकारात्मक है वह लोग कुत्ता पाल सकते हैं, ऐसा करने से आपको केतु ग्रह का सकारात्मक परिणाम मिलेगा और आपके काम बिना किसी रुकावट और अड़चन के पूरे होंगे। कुत्ते को प्यार करने और भोजन खिलाने या उसकी सेवा करने से केतु के अशुभ प्रभावों को कम कर सकते हैं।