Tv 24 Network: Best News Channel in India
Weather Update : भारी बारिश के चलते सभी स्कूल बंद, कई फ्लाइट रद्द
Wednesday, 13 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : देश भर में बारिश का दौर शुरु हो गया हैं। चारों तरफ जलभराव हैं। लोगों को आने जानें में समस्या हो रही हैं। क्योंकि पिछले 24 घंटों सें भारी बारिश हो रही हैं। जिसके चलते सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पिछले 24 घंटों में चार जगह बादल फटे। इससे बाढ़ की स्थिति बन गई। बादल फटने के बाद शिमला में अचानक आई बाढ़ में कई पुल बह गए। उत्तराखंड में भी भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश भर में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और उधम सिंह नगर में अति भारी बारिश की संभावना है। लिहाजा, प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही, नदी और नालों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी है।आईएमडी ने जम्मू और कश्मीर में 13 से 18 अगस्त के दौरान कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना सावधानी से बनाएं, खासकर पहाड़ी और भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों में। मौसम की वास्तविक जानकारी के लिए आईएमडी के आधिकारिक चैनलों से अपडेट रहें।

यूपी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी !
यूपी और बिहार में बारिश का दौर जारी है। लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। लखनऊ में आज स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। लखनऊ में भारी बारिश के कारण विधानसभा कैंपस में पानी भर गया है। बारिश के चलते अलीगंज में 15 फीट सड़क धंस गई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं, भारी बारिश के चलते गंगा और यमुना अपने उफान पर है। नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। मौसम विभाग ने आज बिहार के 26 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वोत्तर बिहार में भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, किशनगंज, सहरसा, अररिया, सुपौल, मुधबनी, दरभंगा के लिए अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा और कोसी में बढ़े जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण फरक्का बैराज के सभी 109 फाटक खोल दिए गए हैं।