Tv 24 Network: Best News Channel in India
आज हैं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, पीएम मोदी ने दी बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि
Wednesday, 13 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : जैसे की पता हैं कल 15 अगस्त हैं। लेकिन 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया जा रहा है। बता दे कि भारत का आज से 78 साल पहले विभाजन हो गया था। भारत और पाकिस्तान अलग-अलग हो गए थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस दुख और पीड़ा को याद किया जो उस समय लोगों ने झेला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने 1947 में हुए भारत के विभाजन के दौरान जान गंवाने वाले और विस्थापित हुए लाखों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मना रहा है, और हमारे इतिहास के उस दुखद अध्याय के दौरान अनगिनत लोगों की ओर से झेली गई उथल-पुथल और उनकी पीड़ा को याद कर रहा है। यह दिन उनके साहस का सम्मान करने का भी अवसर है, उन लोगों की अकल्पनीय क्षति को सहने और फिर भी नए सिरे से शुरुआत करने की उनकी क्षमता को नमन करने का दिन है।
पीएम मोदी ने आगे लिखा, “प्रभावित लोगों ने अपने जीवन का पुनर्निर्माण किया और असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं। यह दिन हमारे देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सद्भाव के बंधन को मजबूत करने की हमारी स्थायी जिम्मेदारी की भी याद दिलाता है।

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
वहीं अमित शाह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा....देश के विभाजन और उसकी त्रासदी के शिकार लोगों के दर्द को याद कर संवेदना व्यक्त करने का दिन है। इस दिन कांग्रेस ने देश को टुकड़ों में बांटकर मां भारती के स्वाभिमान को चोट पहुंचाई। विभाजन की वजह से हिंसा, शोषण और अत्याचार हुए, करोड़ों लोगों ने विस्थापन झेला। मैं उन सभी लोगों के प्रति मन की गहराई से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश विभाजन के इस इतिहास और दर्द को कभी भुला नहीं सकेगा। विभाजन की इस विभीषिका में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
भारत को 15 अगस्त, 1947 को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। हर साल 15 अगस्त को मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस किसी भी राष्ट्र के लिए एक खुशी और गर्व का अवसर होता है। हालांकि, आजादी की मिठास के साथ-साथ विभाजन की एक कड़वी याद भी इतिहास के पन्नों में जुड़ी हुई है।