Tv 24 Network: Best News Channel in India
5 वें बच्चे के पिता बनेगें यूट्यूबर अरमान मलिक, पहली वाइफ का आया ये रिएक्शन
Friday, 15 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : सोशल मीडिया पर एक कपल हमेंशा सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपने बच्चों को लेकर तो कभी अपनी पत्नियों के लेकर चर्चा में रहते हैं। पटियाला कोर्ट में अरमान मलिक, पायल और कर्तिका मलिक को दो मामलों में समन भेजने के बीच अरमान के साथ कृतिका ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए कपल ने इंस्टाग्राम पर ज्वॉइंट पोस्ट शेयर किया, जिसके ओपनिंग फ्रेम में कृतिका को हाथ में पॉजिटिव रिजल्ट वाला प्रेग्नेंसी किट हाट में लिए देखा जा सकता है। जबकि साथ में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया, घर में खुशियां आने वाली हैं। हालांकि पोस्ट में यह जानकारी नहीं दी गई है कि पायल या कृतिका में से कौन मां बनने वाली हैं। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यूट्यूबर अरमान मलिक पहले ही चार बच्चों के पिता हैं। उनके बेटे  चिरायु और जुड़वा बच्चे अयान और तूबा पहली पत्नी पायल मलिक से हैं। वहीं एक बेटा जैद दूसरी पत्नी कृतिका मलिक से है। बीते दिनों मलिक परिवार के वीडियो कंटेंट को लेकर काफी विवाद हुआ था। मलिक परिवार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव है। डेली व्लॉग्स शेयर करने से लेकर ब्रांड्स का प्रमोशन करने और म्यूजिक वीडियो बनाने तक, उन्होंने एक बड़ा फैन बेस बना लिया है। बाद में इस कपल को चिरायु (चीकू) नाम का एक बेटा हुआ। 2018 में, अरमान ने कृतिका मलिक से शादी की, जो पायल की सबसे अच्छी दोस्त हैं। अरमान ने यह घोषणा करके सुर्खियां बटोरीं कि उनकी दोनों पत्नियां 2022 में गर्भवती होंगी। कृतिका और अरमान ने 6 अप्रैल, 2023 को ज़ैद को जन्म दिया। उसी साल, उन्होंने पायल के साथ जुड़वां बच्चों को भी जन्म दिया. अब वह चार बच्चों के पिता हैं।