Tv 24 Network: Best News Channel in India
Chhattisgarh News: 9 महीने की बच्ची ने दांतों से चबाया जहरीला सांप, सांप की हुई मौत
Friday, 15 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां परपा थाना क्षेत्र के कोयेनार गांव में 9 महीने की मासूम बच्ची ने एक सांप को मार दी है। मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची ने जहरीले सांप को खिलौना समझकर खेलते-खेलते दांतों से काट लिया है। हैरानी की बात ये है कि सांप की मौत भी हो गई।

बता दें, यह घटना सबको हैरान कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बच्ची का नाम मानवी बताया जा रहा है। वह बच्ची 9 महीने की है। कोयेनार गांव में 13 अगस्त को घर के कमरे में मासूम मानवी खेल रही थी। उस समय मां दीपिका की तबीयत खराब थी। जिस कारण वह दूसरे कमरे में आराम कर रही थी। घर के बाकी सदस्य भी कामों में व्यस्त थे।

बच्ची को कमरे में अकेले खेल थी। तभी अचानक कमरे में एक जहरीला सांप रेंगता हुआ घुस आया। सांप को देख बच्ची ने उसे खिलौना समझकर पकड़ लिया। फिर उसने मुंह से चबाना शुरू कर दिया, जिससे सांप मर गया। कुछ देर बाद मां दीपिका बच्ची को देखने के लिए कमरे में आई तो अंदर का नजारा देख वो हक्की-बक्की रह गई। दीपिका ने देखा कि बेटी के हाथ में सांप है जिसे वो मुंह से काट रही है।

मां दीपिका ने तुरंत बेटी के हाथ से सांप को छीनकर दूर फेंक दिया। उसे लगा कि कहीं बच्ची को कुछ हो न जाए। वो बच्ची को उठाए कमरे से बाहर निकली। फिर उसने परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। परिवार वाले भी हैरान हो गए। आनन-फानन में परिवार ने बच्ची को जगदलपुर के मेकाज अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने बच्ची की जांच शुरू की। 24 घंटे की निगरानी के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को सुरक्षित बताया। फिलहाल यह खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।