Tv 24 Network: Best News Channel in India
Leela Sahu के घर गूंजी किलकारी! , विधायक ने तस्वीर शेयर कर दी बधाई
Friday, 15 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: मध्य प्रदेश के सीधी जिले की रहने वाली Leela Sahu एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, Leela Sahu के घर खुशियां आई हैं। उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है। प्रसव पीड़ा के बाद Leela Sahu के घरवालों ने उसे रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां ऑपरेशन के बाद Leela Sahu ने एक बिटिया को जन्म दिया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Leela Sahu के पति शिवेंद्र साहू ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बच्चा उल्टा है, इसलिए प्रसव पीड़ा होते ही लीला को रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। शिवेंद्र ने कहा कि हमने एंबुलेंस को फोन नहीं लगाया, क्योंकि हमें लीला को दूसरे जिले में लेकर जाना था।

विधायक अजय सिंह राहुल ने दी बधाई

इस खास मौके पर चुरहट के विधायक अजय सिंह राहुल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लीला के बच्ची की फोटो साझा करते हुए लीला को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा, ग्राम खड्डी खुर्द की श्रीमती लीला साहू के घर लक्ष्मी स्वरूपा बेटी का जन्म हुआ है। लीला साहू जी ने हाल ही में अपने गांव की खराब सड़क को सही करने के लिए आवाज उठाई थी ताकि सिर्फ उनके लिए ही नहीं, उनके क्षेत्र के अन्य लोगों के लिए भी स्वास्थ्य सुविधाएं सुगमता से पहुंच सकें। लीला साहू जी और समस्त परिवार को बिटिया के जन्म पर शुभकामनाएं। मैं आप दोनों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

सोशल मीडिया पर काफी वायरल रही हैं लीला

गौरतलब है कि मध्यप्रेदश के सीधी जिले की Leela Sahu पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया अपने गांव की खराब सड़कों को लेकर आवाज उठा रही थीं। फिलहाल लीला साहू की मांग को देखते हुए स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने अपने निजी खर्चे पर सड़क का अस्थाई निर्माण कराया था। फिलहाल सड़क का स्थाई निर्माण अभी बाकी है।