Tv 24 Network: Best News Channel in India
SIR विवाद के बीच Priyanka Gandhi की हुंकार, बोली- लोकतंत्र को नुकसान...
Monday, 18 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: देश की राजनीति में 'वोट चोरी' का मामला बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद Priyanka Gandhi वाड्रा ने चुनाव आयोग को 'वोट चोरी' के विवादास्पद मुद्दे पर सफाई देने की कड़ी चुनौती दी। चुनाव आयोग पर जवाबदेही से बचने का भी आरोप लगाया है। इस दौरान Priyanka Gandhi ने राहुल गांधी की बहादुरी की प्रशंसा की और उन्होंने कहा, वह किसी भी हमले से विचलित नहीं होते और विचलित करने वाली परिस्थितियों के बावजूद पीछे नहीं हटेंगे।

कांग्रेस सांसद Priyanka Gandhi ने संसद के बाहर कहा, इस 'वोट चोरी' मुद्दे पर, उन्हें (चुनाव आयोग) जनता को सच्चाई बतानी चाहिए। राहुल जी किसी हमले से नहीं डरते, सह लेंगे, सब कुछ और पीछे नहीं हटेंगे। क्योंकि वे राहुल जी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए वे हलफनामे, नेहरू जी और इंदिरा जी के बारे में बात करने लगते हैं।

बता दें, चुनाव आयोग के खिलाफ BJP के बढ़ते विरोध के बीच, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद को दोहराया कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कथित वोट चोरी "संविधान की हत्या" है। उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस तरह की चुनावी गड़बड़ी के जरिए "गद्दी पर बैठते हैं" तो लोकतंत्र को नुकसान होगा।