Tv 24 Network: Best News Channel in India
Vastu Tips: बुधवार के दिन घर में लगाएं कपूर से पोछा, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा
Monday, 18 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है। इसी कड़ी में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि इस भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के जीवन में आ रहे सभी कष्ट दूर जाते हैं। वहीं, बुधवार के दिन कुछ ऐसे उपाय भी किए जाते हैं जिससे व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आता है। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में भी बुधवार को कई तरह की विषयों के बारे में बताया गया है। अब ऐसे में अगर किसी जातक के घर में हमेशा कलह-क्लेश होता है, तो उससे छुटकारा मिल सकता है।

घर में बुधवार के दिन पोछे के पानी में मिलाएं कपूर

बुधवार को अगर आप पोछा लगाते हैं तो इस दिन पोछे के पानी में कपूर जरूर डालें। मान्यता है कि अगर घर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो इस दिन आप पोछे के पानी में कपूर जरूर डालें। यह मान्यता ज्योतिष शास्त्र में कारक माना जाता है। अगर आपके घर परिवार में कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है तो बुधवार के दिन आप कपूर को पानी में डालें और उससे पोछा लगाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कपूर डालते हुए कोई आपको देखना नहीं चाहिए।

घर से नकारात्मक ऊर्जा को करे दूर

अगर आप नजर लग गई है या फिर घर में अकारण परेशानियां बढ़ती ही जा रही है, तो बुधवार के दिन कपूर के पानी से पोछा लगाने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।

आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है कपूर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कपूर मां लक्ष्मी का कारक माना जाता है। मान्यता है कि अगर आपको बार-बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो कपूर इसके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है। घर में पानी का पोछा लगाने से आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती है।