Tv 24 Network: Best News Channel in India
Ayodhya : पशु प्रेमी हैं सीएम पर हमला करने वाला शख्स, जानें क्या हैं पूरा मामला
Wednesday, 20 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : कल सीएम रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था। हमला तब हुआ जब सीएम रेखा गुप्ता लोगों की समस्या सुन रही थी। तभी अचानक उनके ऊपर हमला हो गया। जिसके बाद उनकी सुरक्षा पर सवाल उठने लगे। बता दे कि हमला करने वाला शख्स का नाम राजेश भाई खिमजी हैं। जोकि अयोध्या से ताल्लुक रखते हैँ। जानकारी के लिए बता दे कि राजेश भाई खिमजी का अयोध्‍या कनेक्‍शन भी सामने आया है। 

उनसे जब पूछताछ हुई तो राजेश भाई खिमजी ने बताया कि वो पशु प्रेमी है। वह मई, 2025 में अयोध्‍या आया था और बंदरों की सुरक्षा की मांग को लेकर अनशन किया था। राजेश का कहना है कि वह अक्‍सर अयोध्‍या आता-जाता रहता था। वह गुजरात के राजकोट में भी जानवरों के अधिकार को लेकर प्रदर्शन कर चुका है।

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर अचानक हमला हुआ था। इस हमले ने पूरे प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब केंद्र सरकार ने सीएम गुप्ता को Z श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान कर दी है, जबकि पुलिस हमले के पीछे की वजह और किसी बड़ी साजिश की जांच में जुटी है। 

बता दे कि आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। वो एक डॉग लवर भी हैँ। जब उनकी मां से जानकारी ली गई तो पता चला कि राजेश खिमजी  बेघर कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से दुखी होकर वह दिल्ली गया था। वह कई साल से पड़ोसियों से रोटियां इकट्ठा करके कुत्तों को खिलाता था। पड़ोसियों को यह बात पता थी और वह उसके घर पर ही रोटियां दे जाते थे। आरोपी इन रोटियों को इकट्ठा करके कुत्तों और गायों को खिलाता था। वह रिक्शा चलाने का काम करता है। राजेश की मां भानु बेन ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि उसके बेटे को माफ कर दे।