Tv 24 Network: Best News Channel in India
Gopi bahu : 39 की उम्र में दुल्हन बन रही गोपी बहू, फोटोज आई सामने !
Wednesday, 20 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : साथ निभाना साथिया शो तो आपको याद होगा। जो हर घर में एक - एक लोग देखते हैं। टीवी का पापुलर शो हैं साथ निभाना साथिया जिसकी हर जगह चर्च होती हैं। बता दे कि गोपी बहू का किरदार निभाने वालीं जिया मानेक शादी के बंधन में बंध गई हैं। खास बता ये हैं कि अहम जी की पत्नी बनी गोपी बहू असल जिंदगी में किसी और की पत्नी बन गई हैं। वरुण जैन एक फेमस एक्टर हैं। दोनों ने शादी की बात सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी सभी के साथ शेयर की है। जिया ने 39 साल की उम्र में अपने जीवन की नई शुरुआत की है। फैन्स अपनी गोपी बहू को शादी के लिए बधाई दे रहे हैं। बता दे कि दोनों की ख़बर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दी हैं। जिया और वरुण ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ईश्वर और गुरु की कृपा और सभी के प्यार के साथ, हम इस हमेशा के लिए मिलन में कदम रख चुके हैं – हाथ में हाथ, दिल से दिल. हम दो दोस्त थे, आज हम पति-पत्नी हैं। जिया और वरुण के पोस्ट में आगे लिखा है, “हम अपने सभी प्रियजनों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं, जिन्होंने इस दिन को इतना खास बना दिया। श्रीमान और श्रीमती के रूप में हंसी, रोमांच, यादों और एकजुटता से भरे जीवन के लिए शुभकामनाएं।” शेयर की गई तस्वीरों में जिया गोल्डन कलर की साड़ी में दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने बालों में गजरा और हाथों में लाल चूड़ियां भी पहनी हैं। जिया के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, जिया मानेक और वरुण जैन ने भूत शुद्धि विवाह किया। बता दें कि ये यौगिक काल की सबसे प्राचीन विवाह पद्धति है। भूत शुद्धि विवाह शरीर में मौजूद पांच तत्वों को सही तरीके से संगठित करने की प्रक्रिया है।