Lucknow Desk: INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार B. Sudarshan Reddy को उतारा गया है। B. Sudarshan Reddy ने गुरुवार, 21 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर B. Sudarshan Reddy के साथ कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत INDIA गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे।
B. Sudarshan Reddy ने चार सेट में अपना नामांकन पत्र जमा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित 20 प्रमुख नेता उनके प्रस्तावक बने। नामांकन से पहले B. Sudarshan Reddy ने संसद परिसर में प्रेरणा स्थल पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें, B. Sudarshan Reddy सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रह चुके हैं। अब उनका मुकाबला NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा।
CP Radhakrishnan ने भी भरा नामांकन
एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। अब दोनों दलों के उम्मीदवारों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें, बीते दिन एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने पर्चा दाखिल किया था। इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, किरण रिजिजू, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे और पीएम मोदी पहले प्रस्तावक बने।
CP Radhakrishnan और B. Sudarshan Reddy का मुकाबला
गौरतलब है कि 79 साल के जस्टिस B. Sudarshan Reddy का मुकाबला NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। सबसे खास बात ये है कि इस बार उपराष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं। B. Sudarshan Reddy आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं तो वहीं CP Radhakrishnan का तालुक तमिलनाडु से हैं। B. Sudarshan Reddy गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। वहीं 2007 में सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में उन्होंने कार्यभार भी संभाला था।