Lucknow Desk: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म War 2 सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज हुई। War 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। अब धीरे-धीरे फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। सातवें दिन फिल्म का कलेक्शन गिर गया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 199 करोड़ रुपये हो गया है। लेकिन दिन के हिसाब से इसकी कमाई गिरती जा रही है।
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने सातवें दिन 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके पहले छठवें दिन 8.25 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 8.75 करोड़ रुपये, चौथे दिन 31 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 33 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 56.50 करोड़ रुपये और पहले दिन 51.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 199 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
फिल्म War 2 की गिरती कमाई से मेकर्स खुश नहीं है, क्योंकि फिल्म की शुरुआती कमाई देख, उन्हें लगा था कि आसानी से 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। लेकिन 7वें दिन भी फिल्म 200 करोड़ रुपये कमा नहीं पाई है।
'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं। War 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म का निर्माण ₹400 करोड़ के भारी-भरकम बजट में हुआ है। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर को कास्ट किया। इसके जरिए वो नॉर्थ और साउथ दोनों ही इंडस्ट्री के दर्शकों को साधना चाहते हैं।