Tv 24 Network: Best News Channel in India
Jaswinder Bhalla : मशहूर कॉमेडियन का निधन, जानें कौन हैं एक्टर
Thursday, 21 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : पंजाबी फिल्मों के एक्टर अब हमारे बीच नही रहें। आपको बता दे कि जसविंदर भल्ला अब इस दुनिया को अलविदा बोल गए हैं। आज सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उनका निधन हो गया। 65 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और उनके लाखों प्रशंसकों में शोक व्याप्त है। अपने लंबे करियर में दिग्गज अभिनेता ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और उनकी कमाल की कॉमिक टाइमिंग से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जसविंदर भल्ला को ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसने उनकी जान ले ली। ब्रेन स्ट्रोक के बाद कॉमेडियन को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज चल रहा था। 22 अगस्त की रात जसविंदर भल्ला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और 23 अगस्त की सुबह 4 बजे उनका निधन हो गया।

जसविंदर भल्ला की बेटी यूरोप में रहती है और पिता के निधन की खबर सुनकर वापस लौट रही है, वहीं यहां मोहाली स्थित घर में बेटा था। यहां जसविंदर पूरे परिवार के साथ रहते थे। उनकी मां भी साथ रहती हैं। जसविंदर भल्ला के दोस्त और कॉमेडियन पम्मी ने बताया कि वह बीमारी की वजह से फिल्मों से दूर थे। उन्हें दिल की बीमारी और डायबिटीज थी।

जसविंदर भल्ला सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि एक ऐसा नाम थे जिन्होंने पंजाबी सिनेमा में कॉमेडी को एक नई पहचान दी। उनकी बेजोड़ हास्य शैली, चुटीले संवाद और व्यंग्यात्मक अंदाज ने उन्हें हर पीढ़ी के दर्शकों का चहेता बना दिया था। उनकी उपस्थिति भर से सिनेमा हॉल में हंसी की लहर दौड़ जाया करती थी।