Lucknow Desk: प्रतापगढ़ में राजनीतिक और अपराधी गठजोड़ का सबसे बड़ा चेहरा माने जाने वाले BJP नेता और बेलखरनाथ ब्लॉक प्रमुख Sushil Singh एक बार फिर से सुर्खियों में है। पुलिस ने Sushil Singh को एक अपराधी मामले में नहीं बल्कि एक ड्रग्स माफिया के तौर पर गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने रिमांड के दौरान Sushil Singh के बताए ठिकानों से जमीन खोदकर भारी मात्रा में MD ड्रग्स बरामद की गई है। महाराष्ट्र-हरियाणा समेत तीन राज्यों की पुलिस ने रिमांड के दौरान उसके कई ठिकानों पर दबिश दिया। इसके बाद आरोपियों को नगर कोतवाली से पुलिस सुरक्षा घेरा में हेलमेट और जैकेट पहनाकर लाया गया।
दरअसल, 21 जुलाई को सब रजिस्टर कार्यालय के सामने दो सगे भाइयों को गोली मारने का आरोपी बाबा बेलखर नाथ धाम ब्लॉक प्रमुख Sushil Singh की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। इस कांड में में प्रयुक्त ऑडी कार को पुलिस ने लखनऊ से बरामद किया है। पुलिस आरोपी का 48 घंटे के रिमांड पर लिए गए Sushil Singh की कार बरामद होने के बाद पुलिस लखनऊ से उसे पट्टी लाई। यहां उसकी निशानदेही पर जमीन में छुपाई गई 34.10 ग्राम एचडी (ड्रग्स) को भी पुलिस ने रायपुर रोड के पैलेस से बरामद किया है।
पट्टी कोतवाली में इस बाबत एक और मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को मेडिकल करवाने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। शाम करीब 7:00 बजे जेल भेज दिया गया। सूत्रों के अनुसार, Sushil Singh का नाम उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक फैले ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ा हुआ बताया जाता है। इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पेशी के दौरान उन्हें बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट पहनाकर अदालत में पेश किया।
मौके पर 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी, 5 थाना प्रभारी और 2 क्षेत्राधिकारी (CO) तैनात रहे। इस भारी सुरक्षा ने पूरे शहर का माहौल बदल दिया और नागरिकों में सवाल खड़ा कर दिया कि जब एक ब्लॉक प्रमुख की पेशी के लिए इतनी सुरक्षा जरूरी हो, तो माफिया की पहुंच और ताकत कितनी गहरी होगी।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, घायल अरुण और आदित्य, बृजेश तिवारी के साथ जमीन का बैनामा कराने रजिस्ट्री कार्यालय आए थे। इसी दौरान रजिस्ट्री परिसर में अचानक फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग इतनी तेज थी कि पूरे परिसर में भगदड़ मच गई। इस फायरिंग की घटना का आरोप Sushil Singh और उसके गुर्गों पर लगा। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश और जमीन विवाद के चलते यह हमला किया गया।