Tv 24 Network: Best News Channel in India
'माखनचोर' नहीं थे 'श्रीकृष्ण' CM मोहन यादव ने जताया एतराज !
Friday, 22 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : इन दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में एक बयान देकर धार्मिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। बता दे कि मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और उनकी सरकार का मानना है कि भगवान 'श्रीकृष्ण' 'माखनचोर' नहीं थे। कंस के प्रति विद्रोह को गलत तरीके से समझ लिया गया और उन्हें माखनचोर नाम से पुकारा जाने लगा। प्रदेश का संस्कृति विभाग अब भगवान पर लगे इस टैग को हटाने के लिए जन चेतना अभियान चलाएगा। इसमें कथावाचकों, धर्मगुरूओं, समाज के प्रबुद्धजन को इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। CM खुद विभिन्न मंचों से श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों का तथ्यों के साथ बखान करते रहेंगे। 

माखनचोर नहीं थे : सीएम डॉ. मोहन यादव
बता दे कि भगवान श्रीकृष्ण के एक हजार नाम हैं। उसमें से एक नाम 'माखनचोर' भी बताया जाता है। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव का मानना है कि भगवान माखनचोर नहीं थे, उन्होंने माखन को लेकर कंस की नीतियों का विरोध किया। कृष्ण के घर हजारों गाय थीं, जिसके घर दूध-माखन की कमी न हो वह माखनचोर कैसे कहला सकता है। एमपी सरकार कृष्ण पर लगे माखनचोर के इस गलत टैग को हटाने के लिए जन चेतना अभियान प्रारंभ करने जा रही है। वहीं आपको बता दे कि राजनीति ने भी इसमें एंट्री मार ली है। कांग्रेस ने कहा है कि अगर सच में यह षड्यंत्र है तो सरकार जांच कमेटी बनाए और दोषियों को सजा दे। विपक्ष का तंज है कि धार्मिक भावनाओं के नाम पर सरकार राजनीति कर रही है।