Lucknow Desk: 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी हर रोज लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं। एक बार फिर आज रविवार को अभ्यर्थियों ने केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर अपनी मांगो को लेकर घेरा किया और जोरदार नारेबाजी की। धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने 'केशव चाचा न्याय करो' के खूब नारे लगाए।
बता दें, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने यूपी सरकार पर भी आरोप लगाया कि अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए सरकार कोशिश नहीं कर रही है। मौके पर पुलिस बल ने धरना दे रहे सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर धरना स्थल इको गार्डेन भेज दिया है।
इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक और कहासुनी भी हुई। भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने अभ्यर्थियों को सड़क से घसीट कर बसों में बिठाया और सभी को इको गार्डन में छोड़ दिया।