Tv 24 Network: Best News Channel in India
UP News: 07 करोड़ रुपए की परियोजनाओं से बदलेगी गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद तस्वीर: Jaiveer Singh
Saturday, 23 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: UP सरकार धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए तेजी से काम कर रही है। इसी कड़ी में प्राचीन मंदिरों, गुरुद्वारे और बौद्ध विहार जैसे धार्मिक स्थलों की भव्यता पुनर्स्थापित करने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने मेरठ मंडल की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं के तहत गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों में धार्मिक पर्यटन के विकास पर कुल 07 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री Jaiveer Singh ने दी।

पर्यटन मंत्री Jaiveer Singh ने बताया कि विभागीय प्रयासों से श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और प्रदेश में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। हाल के वर्षों में धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे प्रमुख तीर्थों के साथ-साथ श्रद्धालुओं का रुझान प्रदेश के नए गंतव्यों की ओर भी बढ़ रहा है। मंत्री ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों और धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और पर्यटक विकास विभाग की प्राथमिकता में शामिल है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे होने से गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर जनपद के ग्राम नगली वाजिदपुर के प्राचीन बेरी वाला मंदिर और जेवर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरसा माचीपुर जेवर में मां भूड़ावाली देवी मंदिर का पर्यटन विकास का 01-01 करोड़ रुपए की स्वीकृत राशि से किया जाएगा। इसी प्रकार, नोएडा विधानसभा क्षेत्र के अक्षरधाम कॉलोनी स्थित धम्मदीप बौद्ध विहार और ग्रेटर नोएडा स्थित साईट- बी, सूरजनगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए क्रमशः 50-50 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। पर्यटन विभाग के इस तरह के प्रयासों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

पर्यटन विकास को लेकर बड़ी पहल: Jaiveer Singh

मंत्री Jaiveer Singh ने बताया कि गाज़ियाबाद जिले के पर्यटन विकास को लेकर बड़ी पहल की गई है। पर्यटन विभाग द्वारा जिले के प्राचीन मंदिरों का सौंदर्यीकरण और पर्यटक सुविधाओं का विस्तार कराया जाएगा। इसके तहत जय भीम पार्क (वार्ड-01, कृष्णा नगर बागू), मुरादनगर विधानसभा के ग्राम असालतनगर स्थित श्री हनुमान जी मंदिर, नगर निगम साहिबाबाद के वार्ड-31 सिहानी स्थित प्राचीन शिव मंदिर और मोदीनगर विधानसभा के नगर पंचायत निवाड़ी स्थित चुकाय वाली माता मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों पर क्रमशः एक-एक करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।

धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण: Jaiveer Singh

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री Jaiveer Singh ने बतया कि पर्यटन विभाग धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के साथ उन्हें आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने की योजना को मूर्त रूप दे रहा है। परियोजनाओं के माध्यम से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों का पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इन प्रयासों से आधुनिक आधारभूत ढांचे का निर्माण और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन होगा। इस पहल का उद्देश्य धार्मिक विरासत को आधुनिक रूप देकर पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय संस्कृति को संजोए रखना है।