Tv 24 Network: Best News Channel in India
Lucknow में Shubhanshu Shukla का भव्य स्वागत, जमकर की गई फूलों की बारिश
Sunday, 24 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के सफल मिशन के बाद, आज सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष यात्री Shubhanshu Shukla अपने गृह नगर लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया गया। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सहित शुभांशु के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

'वंदे मातरम' के नारे लगाते हुए उत्साही भीड़

Shubhanshu Shukla के माता-पिता शंभू शुक्ला और आशा शुक्ला, पत्नी कामना और बेटे कियाश सहित परिवार के सदस्यों के साथ-साथ तिरंगा लहराते और 'वंदे मातरम' के नारे लगाते हुए उत्साही भीड़ भी मौजूद थी।

City Montessori School ने भी किया स्वागत

बता दें, Shubhanshu Shukla ने जिस City Montessori School (सीएमएस), लखनऊ से स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी, उसने भी उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के सम्मान में एक 'भव्य विजय परेड' का आयोजन किया और उनकी यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस दौरान सीएमएस के बच्चे सुबह से ही हवाई अड्डे पर पहुंचकर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे थे। छात्रों ने बैंड की धुनों के साथ शुभांशु का स्वागत किया और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

स्वागत के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने क्या कहा?

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, आदरणीय Shubhanshu Shukla का हम सबने हृदय की गहराइयों से स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में पूरी दुनिया में अंतरिक्ष विज्ञान में जिस तरह भारत की चर्चा हो रही है, वह अद्भुत है। शुभांशु जी ने हमें बताया कि अंतरिक्ष से भारत और लखनऊ कैसा दिखता है। उन्होंने जो अद्भुत नजारे का वर्णन किया, वह मेरे लिए शब्दों में बयां करना कठिन है।

उप मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा, हम सबके लिए यह गौरव का क्षण है कि लखनऊ का बेटा अंतरिक्ष में भारत का झंडा लहराकर लौटा है। लोकभवन में उनके अभिनंदन का सरकार की ओर से बड़ा कार्यक्रम रखा गया है।

ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla ‘एक्सिओम-4’ मिशन के थे हिस्सा

गौरतलब है कि ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla 25 जून को फ्लोरिडा से प्रक्षेपित हुए एक्सिओम-4’ मिशन का हिस्सा थे। वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री और राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने। अपने 18 दिवसीय मिशन के दौरान उन्होंने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए और 20 ‘आउटरीचसत्रों में भाग लिया। Shubhanshu Shukla 15 जुलाई को अपना मिशन पूरा कर अंतरिक्ष से धरती पर लौटे थे।