Tv 24 Network: Best News Channel in India
Nikki के पिता ने CM Yogi से लगाई गुहार, बोले दहेज लोभियों को बख्शना मत !
Tuesday, 26 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी हत्याकांड में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं। निक्की की हत्या का मामला जब पहली बार सामने आया तब दहेज हत्या का आरोप लगा। फिर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, वैसे-वैसे कहानी में कई और कहानी आने लगीं. जानकारी के मुताबिक एक तरफ जहां निक्की के परिवार वालों का कहना है कि निक्की की हत्या हुई है। वहीं दूसरी तरफ आरोपित परिवार का कहना है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से निक्की की मौत हुई है. साथ ही इस पूरे मामले के अलग-अलग वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो में निक्की जलती हुई दिख रही है, दूसरे वीडियो में निक्की को ससुराल वाले कथित तौर पर पीट रहे हैं, तीसरे वीडियो में विपिन घटना के वक्त कथित तौर पर घर के बाहर नजर आ रहा है। चौथा वीडियो निक्की के अंतिम संस्कार का है, जिसमें उसके ससुर उसे मुखाग्नि दे रहे हैं। इस वीडियों के आने के बाद मामला और पेचीदा बन गया है। इस वीडियो में निक्की के ससुर और बेटे को अंतिम संस्कार करते देखा गया, जबकि इससे पहले परिवार और पुलिस ने सभी आरोपियों को फरार बताया था। निक्की को ग्रेटर नोएडा के हॉस्पिटल में भर्ती करवाते हुए सिलेंडर फटने की जानकारी दी गई थी। हत्या की कोशिश और ससुराल पक्ष द्वारा की गई घटना नहीं बताई गई। हॉस्पिटल के मेमो में सिलेंडर बिलास्ट की जानकारी दी गई थी। निक्की की बहन और पड़ोसी हॉस्पिटल लेकर गये थे। 

सभी संभावनाओं की जांच करेगी : डीसीपी सुधीर कुमार
ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त डीसीपी सुधीर कुमार ने कहा कि पुलिस सभी संभावनाओं की जांच करेगी, जिसमें दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और आत्महत्या शामिल हैं। “आरोपी पति, ससुर, सास और जीजा सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच चल रही है. हर सबूत, जिसमें ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो और सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं, उनकी भी जांच की जा रही है।

बुलडोजर कार्रवाई की मांग

ग्रेटर नोएडा में रहने वाली निक्की की मौत मामले में अब तक ससुराल पक्ष के 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. निक्की के पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपी ससुरालवालों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि आज महिला आयोग की टीम के आने की जानकारी उन्हें भी है। लेकिन कब तक टीम आएगी उन्हें भी जानकारी नहीं है। वो टीम के सामने भी अपनी मांगे रखेंगे। न्याय की मांग करेंगे। सोशल मीडिया में हर कोई छाया रहता है, वो भी करती थीं उनकी सास भी तो आती थीं सोशल मीडिया पर मैंने अपनी बेटियों को पार्लर खुलवाया था. लेकिन वो लोग खुश नहीं थे. हालांकि बेटी सहती रही। वहीं जानकारी के लिए ये भी बता दे कि निक्की भाटी के पति विपिन भाटी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, साल 2024 में विपिन भाटी को एक लड़की के साथ पकड़ा गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ ग्रेटर नोएडा के जारचा थाने में मारपीट की एक एफआईआर दर्ज की गई थी।