Tv 24 Network: Best News Channel in India
नेपाल के रास्ते Bihar में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, राज्य में हाई अलर्ट जारी
Wednesday, 27 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आए है, जिसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है और पुलिस मुख्यालय ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। बता दें, बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आतंकी गतिविधि पर लगातार पुलिस मुख्यालय की नजर है। इसी बीच यह अहम जानकारी सामने आई जिसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है.

ये तीनों पाकिस्तानी आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे है। आतंकियों की पहचान हसनैन अली (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर) के रूप में हुई है। बता दे, नेपाल की सीमा के रास्ते जैश के तीन आतंकियों के बिहार की सीमा मैं दाखिल होने को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती जिलों को किया अलर्ट। सीमावर्ती जिलों के एसपी को सतर्क किया गया ।

पुलिस की कार्रवाई

फिलहाल, पुलिस ने तीनों आतंकियों के नाम और तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं। इनके पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई है।  आशंका है कि ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सीमावर्ती जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में चौकसी बढ़ा दी गई है।

अगस्त के दूसरे सप्ताह में पहुंचे थे Kathmandu

मिली जानकारी के अनुसार, दूसरी ओर हैरान कर देने वाली यह बात सामने आई है कि ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही Kathmandu पहुंच गए थे। वहां से पिछले सप्ताह बिहार में घुसे हैं। अब जाकर यह भनक लगी है। इन आतंकवादियों द्वारा देश के किसी हिस्से में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की आशंका जताई गई है।