Tv 24 Network: Best News Channel in India
Rahul Gandhi की वोटर अधिकार यात्रा पर डिप्टी CM Samrat Choudhary ने साधा निशाना, बोले- अब बिहार में जंगलराज नहीं...
Wednesday, 27 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 होने वाला है। चुनाव से पहले राज्य में राहुल गांधी "वोट चोरी" के आरोपों और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR में कथित गड़बड़ियों के विरोध में वोटर अधिकार यात्रा चला रहे हैं। जिसका सत्ता पक्ष NDA लगातार विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में आज गुरूवार को बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को निशाना बनाया।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी के "वोट चोरी" के आरोपों और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) में कथित गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस को "अलोकतांत्रिक" बताया। वहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी राहुल गांधी के "गुजरात मॉडल" को "चोरी का मॉडल" बताया।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, बिहार में एसआईआर कोई मुद्दा नहीं है। बिहार के लोगों ने इसी धरती से देखा है कि कैसे उनकी (राहुल गांधी) दादी ने लोकतंत्र को कुचला था। बिहार के लोग जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी अलोकतांत्रिक है।

वहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, गुजरात मॉडल चोरी का नहीं, बल्कि विकास का मॉडल है। विपक्ष के नेता हार से बौखलाए हुए हैं और इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं। वहीं नित्यानंद ने राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की यात्रा को बिहार की जनता में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार की जनता इसमें नहीं फंसेगी।

वहीं नित्यानंद ने लालू प्रसाद यादव ओर राबड़ी देवी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार अब लालू-राबड़ी के "जंगल राज" से आगे बढ़ चुका है। बिहार को अब अच्छी सड़कें, बिजली, पानी और अस्पतालों में अच्छा इलाज चाहिए, जो उसे मिल रहा है। बिहार अब 1990 से 2005 तक वाला नहीं है, लालू-राबड़ी का जंगल राज नहीं है। बिहार विकास की ओर बढ़ चुका है। यहां पर अच्छी सड़कें, बिजली, पानी और अस्पतालों में अच्छा इलाज चाहिए, जो बिहार को मिल रहा है। राहुल गांधी की आदत है कि वे राष्ट्रविरोधी ताकतों से हाथ मिलाते हैं, उनके विचारों को अपने में मिलाते हैं और यहां परोसते हैं।