Tv 24 Network: Best News Channel in India
Bihar CM face : पीएम के मुद्दे के बाद रोहिणी का बेतुका बयान, मुद्दा गरमाया !
Saturday, 30 Aug 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हलचल मची हुई हैं। जिसके चलते पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच राजनीतिक खींचतान जारी है। चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने अपनी- अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कल पहले महागठबंधन की वोटर यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर टिप्पणी की गई। जिसके बाद कल पूरे दिन हंगाम हुआ। वो मामला शांत ही नहीं हुआ कि दूसरा मुद्दे तैयार हो गया हैं। इस बार ये बयान लालू यादव की बेटी की तरफ से सामने आया है। जोकि  विवादित बयान हैं। बिहार सीएम फेस के सवाल पर कहा कि अभी शादी की बात ही नहीं चल रही है, सुहागरात किसके साथ मनाया जाएगा ये कैसे पता चलेगा? बता दे कि चुनाव से पहले सभी नेता एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। इसी बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी सक्रिय हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि “अभी वोटर अधिकार की बात चल रही है। अभी शादी की बात ही नहीं चल रही, यहां सुहागरात किसके साथ मनाई जाएगी, उसकी बात चल रही है क्या? जो ज्यादा जरूरी है वो बात होगी। बीते दिन पटना में पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हालात ये बने की कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के सिर फूट गए। हालांकि बाद में पुलिस ने पूरा मामला शांत करा दिया।