Tv 24 Network: Best News Channel in India
Kalkaji Temple Murder : कालकाजी मंदिर के सेवादार की हत्या, मारपीट का वीडियो सामने आया !
Friday, 29 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : राजधानी दिल्ली से बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही हैं। बता दे कि दिल्ली के कालका जी मंदिर में एक दर्दनाक घटना घटी है। यहां पर प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में झगड़े के बाद सेवादार की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। 29 अगस्त रात 9:30 बजे पुलिस को कालकाजी मंदिर में झगड़े की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि दर्शन के बाद प्रसाद मांगने पर पूरा विवाद हुआ। पीड़ित को डंडों और मुक्कों से बुरी तरह पीटा गया, जिसमें काफी घायल हो गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे सेवादार को बेरहमी से पीटा गया।  पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, जांच अभी जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना से कालकाजी मंदिर और आसपास के इलाके में शोक और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने बताया कि मंदिर में दर्शन करने आए आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी सेवादार योगेंद्र सिंह से ‘चुन्नीप्रसाद' (चुनरी और प्रसाद) मांगा, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) हेमंत तिवारी ने बताया कि विवाद ने तब हिंसक रूप ले लिया जब समूह ने सिंह पर घूंसे बरसाए और लाठियों से उनकी पिटाई की।

कानून व्यवस्था की विफलता : अरविंद केजरीवाल 
जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कालकाजी मंदिर के सेवादार की हत्या मामले में सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर ट्विट कर लिखा कि कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या करने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है? भाजपा के चारों इंजनों ने दिल्ली का ये हाल कर दिया है कि अब मंदिरों में भी ऐसी वारदातें हो रही हैं। क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं ?