Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार सांसद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की जमकर तारीफ की है। दरअसल, गाजीपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार शाम को एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान सपा सांसद ने मोहन भागवत के बयान ‘हर मस्जिद और मजार में शिवलिंग खोजना देश को कमजोर करेगा’ का समर्थन किया। सपा सांसद ने कहा कि मोहन भागवत ने सारी बातें साफ कर दी हैं। उन्होंने आगे कहा कि RSS से बड़ा हिन्दू धर्म का प्रतिनिधि संगठन दुनिया में नहीं है। भागवत जी की बातों का स्वागत करता हूं। सभी धर्मगुरुओं को उनके सकारात्मक संदेश का स्वागत करना चाहिए।
बता दें, RSS मोहन भागवत ने कई बार मस्जिद में शिवलिंग की घटना पर अपना पक्ष रखा है। जिसकी कई मौलवी ने जमकर तारीफ भी की है। एक बार मोहन भागवत ने अपने बयान में कहा था, हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों खोजा जाए? मंदिर के मुद्दे पर इतिहास को तो नहीं बदल सकते। जिसे न आज के हिंदुओं ने बनाया और न ही मुसलमानों ने। ये बस बीते समय में घटित हुआ। आरएसएस प्रमुख ने आपसी समझौते के जरिए सभी मसलों को सुलझाने पर जोर दिया और उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति देश में बंद होनी चाहिए। मोहन भागवत के इस बयान का सपा सांसद ने जमकर तारिफ की।
वहीं सपा सांसद अफजाल अंसारी ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर सियासी हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा कि दिल्ली में बैठे आका का कोई परिवार नहीं है। इसके बाद सीएम योगी का नाम लिए बिना कहा कि उत्तर प्रदेश में बैठे आका का भी कोई परिवार नहीं है। अंसारी के इस बयान से राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है।
दरअसल, अफजाल अंसारी का परिवारवाद पर दिया गया यह बयान ऐसे समय पर आया है जब बीजेपी लगातार विपक्षी दलों को परिवारवाद का प्रतीक बताकर जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। वहीं पीएम मोदी भी कई बार सार्वजनिक मंचों से कांग्रेस, सपा और राजद जैसी पार्टियों पर परिवारवाद का आरोप लगाते रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूरे देश में सियासत तेज है। चुनाव से पहले राज्य में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा चल रही है। इस पर सपा सांसद अंसारी ने बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को इंडिया गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है। वहीं जब सपा सांसद से पूछा गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम क्यों नहीं लिया गया, तो अंसारी ने कहा, रहने दीजिए, वो एक बड़े नेता हैं। बरहाल सपा सांसद अफजाल अंसारी के इस बयान से राजनीतिक हलकों में गरमागरम बहस छिड़ गई है।