Lucknow Desk : एक बार फिर चर्च में है आरिफ और सारस की दोस्ती। इसके पहले भी दोनों ने खूब सुर्खिया बटोरी। दरसअल बात ये है कि आरिफ बिना बताएं टिकट लेकर चुपचाप कानपुर के zoo पहुंचे। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर फिर से चर्चा में आ गया। आरिफ बिना किसी को बताए टिकट लेकर सारस से मिलने पहुंचे। आरिफ के पहुंचने की जानकारी ज़ू के अधिकारियों को भी नहीं हुई। लेकिन वहीं जैसे सारस ने देखा तो वो ख़ुशी से झूम उठा।
ZOO का वीडियो आरिफ ने सोशल मीडिया पर किया वायरल
बता दें कि सारस और आरिफ की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। क्यों कि इनकी दोस्ती ने राजनीति में भी हलचल मचा दिया था। आरिफ और सारस की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
काफी दुबला - पतला हो गया है सारस : आरिफ
आरिफ ने गंगा बैराज से लेकर मुलाकात और उसके बाद लौटने का पूरा वीडियो बनाया। आरिफ ने बताया कि सारस पहले के मुकाबले काफी दुबला हो गया है। वो बाड़े में काफी परेशान रहता है। उसको इस हालत में देखकर बड़ा दुख हुआ। वो अब भी कोशिश कर रहे हैं कि वो जैसे पहले खुले में रहता था, उसे उसी हाल में छोड़ दिया जाए।