Tv 24 Network: Best News Channel in India
पटना की सड़क पर तेजस्वी यादव का डांस, वीडियो वायरल
Monday, 01 Sep 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

 

Lucknow Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते बिहार में 16 दिनों से चलती आ रही मतदाता अधिकार यात्रा का 1 सितंबर को पटना में समापन किया गया । इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मतदाता अधिकार यात्रा समापन के बाद पूरी तरीके से मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। दरअसल तेजस्वी प्रसाद यादव का वायरल हुआ एक वीडियो इसी बात की तस्दीक कर रहा हैं। बता दे कि लालू यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आरजेडी का प्रचार कर रही हैं। इसी कड़ी में रोहिणी ने अपने एक्स हैंडल पर कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें तेजस्वी यादव युवाओं के साथ नाचते दिख रहे हैं। रोहिणी आचार्य ने एक वीडियो एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सबसे कीमती है चेहरे की प्यारी सी मुस्कान, भांजा है अपने मामा जी की जान।" इसके साथ ही रोहिणी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें तेजस्वी यादव बीच सड़क पर युवाओं के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। रोहिणी ने तेजस्वी का एक और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "पटना मरीन ड्राइव पर मामा- भांजा फन अनलिमिटेड" वहीं रोहिणी ने तीसरे पोस्ट में एक्स पर लिखा, "बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं , युवा तेजस्वी की अगुवाई में बढ़ता बिहार चाहते हैं। युवाओं के साथ अनौपचारिक संवाद से उन्हें और बेहतर तरीके से समझने का अवसर प्राप्त होता है और एक नयी ऊर्जा का संचार होता। युवा नेतृत्व, नयी सोच के साथ ही आगे बढ़ेगा बिहार। आपको बता दे कि ये वीडिय राजधानी के जेपी गंगा पथ पर शूट किया गया. इस दौरान तेजस्वी की सुरक्षा में उनके सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद दिख रहे हैं. गाने के खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हम मोदी जी को नचाते हैं, जिसके बाद उनके समर्थक लालू प्रसाद जिंदाबाद और तेजस्वी भैया जिंदाबाद जैसे नारे भी लगाते हैं. वहीं तेजस्वी ने भी अपना वीडियो एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा ड्राइव पर चलें। रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले। वो गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे। आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए। हम सब सहजता, सरलता और सुगमता के साथ युवाओं की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों संग कदमताल कर जाति-धर्म से ऊपर उठ नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे।" बता दें कि पटना का मरीन ड्राइव (जेपी गंगा पथ) जब से बना है ये लोगों के लिए घूमने का एक स्पॉट हो गया है. अक्सर लोग घूमने के लिए शाम में यहां पहुंच जाते हैं. युवक-युवतियों की बात करें तो रील्स बनाना तो तय है. कई लोग परिवार के साथ भी जाते हैं और गंगा के किनारे के नजारे का आनंद लेते हैं।बता दें कि राहुल गांधी और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव 17 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा शुरू की थी। यह यात्रा बिहार के सासाराम से शुरू हुई थी। जिसका समापन पटना में हुआ. करीब 14 दिनों तक चली इस यात्रा में तेजस्वी ने धुआंधार तरीके से आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर के अपना चुनाव प्रचार भी किया।