Tv 24 Network: Best News Channel in India
पीटर नवारो के 'ब्राह्मण' वाले बयान का Chandra Shekhar Azad ने किया समर्थन, एक्स पर लिखा पोस्ट
Tuesday, 02 Sep 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बीच व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं। पीटर नवारो ने लगाया है कि रूस के साथ तेल की खरीद से भारत के ब्राह्मण मुनाफा कमा रहे हैं। पीटर के इस बयान की जमकर अलोचना हो रही है। वहीं इस बयान पर नगीना से सांसद Chandra Shekhar Azad ने कहा कि इस तथ्य को झुठलाया नहीं जा सकता है।

Chandra Shekhar Azad ने इस पूरे मामले को भारत की आंतरिक मुद्दा बताते हुए पीटर नवारो के बयान की निंदा की और इस बात का समर्थन किया कि भारत की मात्र एक फ़ीसद आबादी के पास देश की 40 फ़ीसद से ज्यादा की संपत्ति हैं।

सोशल मीडिया एक्स पर सांसद ने लिखा, देश का एक जिम्मेदार नागरिक, और देश की सबसे बड़ी पंचायत का सदस्य होने के नाते मैं भारत की संप्रभुता और आंतरिक मामलों में किसी भी विदेशी हस्तक्षेप की कड़ी निंदा करता हूं। लेकिन तथ्य और सच्चाई को भी नहीं झुठलाया जा सकता की आज़ादी के 75 साल बाद भी देश की सत्ता, संसाधन और संपत्ति कुछ मुट्ठीभर जातियों के कब्ज़े में है।

एक रिपोर्ट बताती है कि भारत की मात्र 1% आबादी के पास देश की 40.1%, जबकि महज 10% लोगों के पास 77% राष्ट्रीय संपत्ति है, जबकि नीचे 60% का हिस्सा केवल 4.8% है। इसलिए देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई में भी जाति का विभेद साफ दिखाई देता है।

दलित, आदिवासी (SC/ST), पिछड़े वर्ग (OBC) और धार्मिक अल्पसंख्यक आज भी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से हाशिए पर धकेले गए हैं। यही असमानता भारत की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है और यही बाहरी ताक़तों को हमारे समाज पर सवाल उठाने का मौका देती है।'

उन्होंने आगे लिखा, अगर हम सचमुच भारत को मजबूत और संप्रभु बनाना चाहते हैं, तो पहले अपने घर की इस सड़ी हुई व्यवस्था को बदलना होगा। इसके लिए तीन कदम अनिवार्य हैं:

1. जातिगत जनगणना ताकि असली तस्वीर सामने आए कि देश के संसाधनों पर वास्तव में किन लोगों का कब्जा है?

2. निजी क्षेत्र में आरक्षण ताकि अवसर सिर्फ ऊँच वर्ग की जागीर न रहें।

3. आर्थिक न्यायताकि संसाधनों पर समान अधिकार सुनिश्चित हो सके।

तभी बनेगा एक समानता वाला भारत, जहाँ जातिगत विषमता न तो विदेशी ताक़तों के लिए मुद्दा बनेगी और न ही बाबा साहेब के संविधानिक भारत की छवि धूमिल होगी। बाबा साहब का यह संदेश मेरे लिए पत्थर की लकीर की तरह है। हम सबसे पहले और सबसे आखिर में भारतीय हैं।