Tv 24 Network Best News Channel in India
बिहार लाठिचार्ज मामले की जांच करेंगे जेपी नड्डा, जांच के लिए बनाई गई कमेटी
Thursday, 13 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियां तैयारी शुरु कर दी है। इसी बीच बिहार में गुरुवार को भाजपा विधानसभा मार्च का आयोजन की। जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठिचार्ज हुई। इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गए, और एक कार्यकर्ता की मौत तक हो गई। इस मामले को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चार सदस्यीय गठन का किया है। ये कमेटी बीजेपी नेता विजय कुमार की मौत की जांच करेगी। कमेटी में शामिल सभी सदस्य जाएंगे। जिसकी रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेंगे।
 

कमेटी में शामिल नेता

पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुई लाठिचार्ज को लेकर बीजेपी अध्यक्ष ने जांच के लिए कमेटी बनाई है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बीजेपी सांसद, मनोज तिवारी, विष्णु दयाल राम और सुनीता दुग्गल शामिल हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि पटना में बीजेपी कार्यकर्ता के साथ पुलिस प्रशासन की बर्बरता और राज्य की तानाशाही रवैये को बर्दाशात नहीं की जाएगी। इसके साथ ही शाह ने बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मृत्यु पर गहरा दुख जताया।

बीजेपी ने मनाया काला दिवस 

दरअसल, बीजेपी कार्यकार्ता विजय सिंह की मौत पर बीजेपी ने आज काला दिवस मनाया। बीजेपी का आरोप है कि विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज से हुई है। लेकिन  राज्यी सरकार इस बात को इन्काोर कर रही है। प्रदेश भाजपा अध्यकक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि काला दिवस मनाने के दौरान मुख्योमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यजमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
 

लाठीचार्ज की वजह से कई कार्यकर्ता घायल

गौरतलब है कि बिहार सरकार के खिलाफ बीजेपी नेता गुरुवार को विधानसभा मार्च निकाल रहे थे। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह घायल हो गए। इसके अलावा पार्टी के अन्य कई नेता भी लाठीचार्ज में घायल हुए हैं। जिसके बाद सभी को अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
 

बीजेपी के निशाने पर नीतीश

इस घटना के बाद बीजेपी नेता लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जांच कमेटी का गठन किया। जिसमें टीम बिहार जाकर जांच करेगी।