Tv 24 Network: Best News Channel in India
UP News: नेपाल बवाल के बीच CM Yogi का एक्शन, यूपी पुलिस को दिया बड़ा निर्देश
Wednesday, 10 Sep 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: नेपाल में दो दिनों से हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों और अस्थिर हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। खास तौर पर नेपाल से सटे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का भी आदेश दिए हैं।

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज जैसे सीमावर्ती जिलों में 24 घंटे निगरानी रखी जाए और उन क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

वहीं सीएम योगी ने कहा कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या घुसपैठ को रोकना प्रशासन की प्राथमिकता है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नेपाल सीमा पर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई करें।

नेपाल में फंसे लोगों की मदद

प्रदेश सरकार ने नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम की स्थापना की है। साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है, ताकि ज़रूरतमंद लोग संपर्क कर सकें।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं और खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

प्रदेश सरकार ने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी जानकारी के लिए अधिकृत माध्यमों से ही संपर्क करें। इसी क्रम में स्थानीय प्रशासन ने बॉर्डर पर चेकिंग सख्त कर दी है और संदिग्ध लोगों की एंट्री पर रोक लगी दी।