Tv 24 Network Best News Channel in India
Surekha Sikri : पत्रकार बनना चाहती थीं सुरेखा सीकरी , ऐसे हुई फिर बॉलीवुड में एंट्री
Sunday, 16 Jul 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : सिनेमा और फिर छोटे पर्दे पर अपनी गहरी छाप छोड़ने वाली सुरेखा सीकरी ने अचानक आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सुरेखा ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बनाया है। अभिनय क्षेत्र में आना हर कलाकार का बहुत बड़ा सपना होता है। हालांकि, इस क्षेत्र में आने की राहें आसान नहीं होती, लेकिन तमाम संघर्षों के बाद जो कलाकार दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाता है फिर वह युगों-युगों तक ऑडियंस के जहन में अमर हो जाता है। सुरेखा ने बालिका वधू शो में दादी सा ​​का किरदार निभाया था और उन्होंने अपने इस किरदार से घर घर में पहचान बनाई थी। इस महीने एक के बाद एक कई दिग्गज कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 

आज भले हमारे बीच नहीं सुरेखा सीकरी 

टीवी और बॉलीवुड जगत की जानी मानी अभिनेत्री सुरेखा सीकरी आज भले हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्मों और शोज ने आज भी उन्हें फैंस के बीच अमर किया हुआ है। अभिनेत्री का जन्म 19 अप्रैल 1945 को नई दिल्ली में हुआ था। सुरेखा बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थीं और वह लेखक या फिर पत्रकार बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

सुरेखा का 19 अप्रैल 1945 को नई दिल्ली में हुआ

तीन बार नेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुकी सुरेखा सीकरी को आपने बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा होगा। शो में उनके सख्त मिजाज को लोगों ने खूब पसंद किया। सुरेखा का जन्म 19 अप्रैल 1945 को नई दिल्ली में हुआ था। सुरेखा का बचपन से ही सपना था कि वो बड़ी होकर पत्रकार या लेखिका बने। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। सुरेखा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ रही थीं, तब एक बार अब्राहम अलकाजी साहब अपना एक नाटक लेकर वहां पहुंचे। नाटक का नाम द किंग लियर था। इस नाटक का सुरेखा पर इतना प्रभाव पड़ा कि उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में दाखिला लेने का मन बना लिया था।