Lucknow Desk : वर्ष 2017 में बीटेक करने के बाद तस्लीम ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। कड़ी मेहनत के बाद यूट्यूब में अपनी पहचान बनाई। लेकिन शनिवार को किसी ने सूचना दी की तस्लीम अवैध तरीके से पैसे कमा रहे है। जिसके बाद तस्लीम के घर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। बता दें कि तस्लीम के चैनल के 99 हजार सब्सक्राइबर हैं। वह अपने चैनल पर लोगों को शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारियां देता है।
24 लाख रुपए किए बरामद
दरसअल , बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में मिलक पिछौड़ा गांव में एक यूट्यूबर के घर छापेमारी कर पुलिस ने 24 लाख रुपए बरामद किए हैं। इसकी सूचना पुलिस ने आयकर विभाग को दी। देर रात आयकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बता दे की शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव मिलक पिछौडा का तस्लीम पुत्र मौजम खां गलत तरीके से पैसे कामा रहा है। उसने अनैतिक तरीके से रुपय कमा कर शानदार मकान बना रखा है।
शादी में मिले पैसे : तस्लीम
बता दें कि पिछले साल उसने 1.20 करोड़ का कारोबार किया था। जिसमें उसने 40 लाख का इनकम टैक्स भी भरा था। तस्लीम से मिले पैसो के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि छह महीने पहले ही उसकी शादी हुई है। शादी में 10 लाख रुपये मिले थे। नौ लाख रुपये उसने बैंक से निकाले थे। इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 24 लाख रुपये की नकदी मिलने के मामले में जांच आयकर विभाग की टीम कर रही है। वहीं यूट्यूबर के यहां इतनी नकदी मिलने पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।