Lucknow Desk : बीते शनिवार को कई अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हुआ। कल NTA ने CUET UG एग्जाम का रिजल्ट जारी किया। शहर के कई अभ्यर्थियों ने कमाल करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। लखनऊ के अभ्यर्थियों प्रबुद्ध दुबे ने 100 % यानी पूरे सब्जेक्ट में एक भी नंबर कम नहीं 100 में 100 अंक ला कर अपने शहर और अपने माता - पिता का नाम रोशन किया है। वहीं , काफ़ी संख्या में कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी है जिन्होंने दो से तीन सब्जेक्ट में 100 में 100 नंबर हासिल किए है। बता दें कि प्रबुद्ध दुबे ने इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस और अंग्रेजी में 100 में से 100 अंक हासिल किए। वहीं प्रबुद्ध ही नहीं इशिता सिंह, श्रिया अग्रवाल और शिवांश राव ने भी अच्छे अंक स्कोर किए।
कैसी रही प्रबुद्ध दुबे की सीयूईटी एग्जाम की जर्नी
बता दें की कई मीडिया एजेंसी के बात करने के बाद प्रबुद्ध दुबे ने बताया कि CUET UG एग्जाम को निकालने के लिए हमें 12 th का कोर्स अच्छे से पढ़ना चाहिए। उसकी हर एक चीज़ को बड़े ध्यान से पढ़ना चाहिए। हमारे टीचर जो भी बताते है उसे बड़े ध्यान से समझाना चाहिए। क्यों कि उनकी हर एक चीज बताई गई कहीं न कहीं काम आ जाती है। इन सब बातों को अगर हम समझ ले तो हमें सफ़लता बड़े आसानी से मिल सकती है। प्रबुद्ध दुबे ने आगे कहा कि मैं बीए प्रोग्राम सेंट स्टीफेंस कॉलेज से करना चाहूंगा या जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज में इकोनॉमिक्स ऑनर्स करना चाहता हूं। प्रबुद्ध ने बताया कि आगे इकोनॉमिक्स फील्ड में ही करियर बनाना चाहता हूं। प्रबुद्ध के पिता प्रमोद दुबे पीएनबी में जनरल मैनेजर और मां डॉ। शेफाली शर्मा एमिटी यूनिवर्सिटी में बिहेविरल साइंस पढ़ाती हैं।
इशिता ने भी सीयूईटी में 794 मार्क्स हासिल किए
गोमतीनगर की स्टूडेंट इशिता को सीयूईटी में 794 मार्क्स मिल हैं। इशिता ने इंग्लिश, लीगल स्टडीज और पॉलिटिकल साइंस में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं। वह बीए पॉलिटिकल साइंस का कोर्स करना चाहती हैं। इशिता के अलावा लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की श्रिया अग्रवाल ने 800 में से 760 अंक स्कोर किए हैं। उन्हें इंग्लिश में 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। सौम्या लाल को इंग्लिश, गीतिका श्रीवास्तव को इंग्लिश, शिवांश राय को इंग्लिश व इकोनॉमिक्स में और अंशप्रिया श्रीवास्तव को पॉलिटिकल साइंस में 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। इशिता सिंह ने कहा कि लीगल स्टडीज, अंग्रेजी और पॉलिटिकल साइंस में सौ-सौ अंक मिले हैं। NCERT की किताबों से तैयार की। पहली प्राथमिकता मिरांडा हाउस में प्रवेश लेने की है।
सीयूईटी पॉसिबल की सफलता संस्थान के उम्मीदवारों की सफलता में : संस्थापक सत्यम शंकर
संस्थापक सत्यम शंकर सहाय ने कहा कि सीयूईटी पॉसिबल की सफलता संस्थान के उम्मीदवारों की सफलता में है। वहीं प्रेप गुरु के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। संस्थान की सह संस्थान रोमा ने बताया कि कई बच्चों ने विविध विषयों में 99 से अधिक अंक पाए।
इन विषयों में सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों को मिले सौ अंक.....
विषय अभ्यर्थी
अंग्रेजी 5685
बायोलॉजी 4850
बिजनेस स्ट्डीज 2357
इकोनॉमिक्स 2836
पॉलीटिक्ल साइंस 1796