Tv 24 Network Best News Channel in India
Opposition Meet : विपक्ष की बेंगलुरु में महा बैठक ,दोपहर से जमावड़ा, जानें क्या है शेड्यूल
Monday, 17 Jul 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : विपक्षी दल पूरी कोशिश में लगे है कि 2024 के लोक सभा के चुनाव में बीजेपी को कैसे पछाड़ना है। जी हां , लगातार रोज़ नए मामले सुनाने के बाद साफ़ जाहिर हो रहा है कि इस बार राजनीति में कुछ नया ट्विस्ट आने वाला है। बता दें कि विपक्षी एकता की बढ़ती ताकत को दिखाते हुए बेंगलुरु में होने वाली बैठक में कुल 26 दलों के शामिल होने की उम्मीद है। आज बेंगलुरु में दो दिवसीय एकता बैठक होने वाली है। यह इन नेताओं की दूसरी बैठक होगी। इससे पहले 23 जून को पटना में 17 दल एकजुट हुए थे। वहीं NDA भी चुप्पी साधे है। 

बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड हटल में होने वाली बैठक में 26 पार्टियां ले रही हिस्सा
बता दें बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड हटल में होने वाली बैठक में 26 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं। इस बैठक की मेहमानदारी कांग्रेस के हाथों में है। खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी का भी साथ कांग्रेस को मिल गया है। यह संख्या पटना में हुई बैठक से नौ अधिक है। बताया जा रहा है कि इस बीच, विपक्षी नेता एक अनौपचारिक बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया रात्रि भोजन का आयोजन  करेंगे और मंगलवार सुबह 11 बजे से एक मैराथन बैठक होगी। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि राज्यपालों के जरिए गैर भाजपा शासित राज्यों में हस्तक्षेप करने के केंद्र सरकार के कथित प्रयास का विरोध करेगी। 

आपको मिला कांग्रेस का साथ, राज्यसभा का गणित
विपक्षी एकता की बेंगलुरु में होने वाली बैठक से पहले आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का साथ मिला है। कांग्रेस ने कहा है कि वह प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेगी। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर कांग्रेस के रुख का इंतजार कर रही थी। अब विपक्षी दलों की बैठक में आप भी शामिल होने जा रही है। 

जानें  किन मुद्दों पर होगी चर्चा 

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में उन सामान्य मुद्दों पर चर्चा होने की आशंका है, जिन्हें हासिल किया जा सकता है। 

1 :  पार्टियों को भविष्य में क्या करने की आवश्यकता है?

 2  :  वर्तमान राजनीतिक स्थिति का आकलन करना।

 3   : आकलन के बाद आगामी संसद सत्र के लिए रणनीति बनाएं।


 अखिलेश यादव के तेवर बदलते नज़र आए 
बेंगलुरु में होने जा रही विपक्ष की दूसरे राउंड की बैठक से पहले अखिलेश यादव के तेवर बदलते नज़र आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस के साथ बेहतर डील करने का मन बना रहे हैं। वहीं ममता बनर्जी और अखिलेश य़ादव पहले कह रहे थे कि जिस राज्यो में जो पार्टी मजबूत हो वही नेतृत्व करे।

आख़िर कौन - कौन नेता शामिल रहे  है... 

बता दें कि इस बार बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी शामिल होने की आसार नजर आ रहे  है। बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित कई नेता शामिल हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के दौरान विपक्षी नेताओं द्वारा एक संयुक्त घोषणापत्र जारी करने पर चर्चा होने और अधिकांश लोकसभा सीटों पर साझा विपक्षी उम्मीदवारों को खड़ा करने के प्रस्ताव पर आगे बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम को रात्रिभोज से पहले चर्चा करके वार्ता के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा।