Tv 24 Network Best News Channel in India
मूसेवाला हत्याकांड मामला : मूसेवाला मर्डर केस में NIA ने किया बड़ा खुलासा
Monday, 17 Jul 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : आज यानी 17 जुलाई को फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में NIA ने बड़ा खुलासा किया। जी , हां पिछले साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली थी। इस पूरे मामले की जांच एनआईए कर रही थी। एनआईए की रिपोर्ट के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या में जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया था, उसे किसी पाकिस्तानी नागरिक ने बिश्नोई गैंग तक पहुंचाया था। बता दें कि हथियारों की सप्लाई करने वाले की पहचान हामिद के रूप में हुई है। 

नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया

दरअसल , नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि 29 मई 2022 को हुए मूसेवाला हत्याकांड में पहली बार किसी पाकिस्तानी नागरिक की सीधी भूमिका सामने आई है। एनआईए ने इस बात का खुलासा भी किया कि कैसे इस पाकिस्तानी शख्स ने गोल्डी बराड़ से पुराने रिश्तों की धौंस जमाकर भारत में अपने हथियारों की सप्लाई शुरू करने की तैयारी की और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कांटेक्ट किया था। 

एक साल पहले हुई थी हत्या 

बता दें कि सरकार द्वारा सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में 29 वर्षीय मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को दिनदहाड़े मानसा जिले में उनके पैतृक गांव के पास गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मूसेवाला और उसके दो साथियों पर 2 मिनट 30 सेकेंड तक लगातार फायरिंग की गई। बता दें कि अधिकारियों का कहना है कि हामिद ने मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार सप्लाई करने से पहले दुबई में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के हथियार आपूर्तिकर्ता शाहबाज अंसारी से मुलाकात की थी. जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी शाहबाज अंसारी कई बार दुबई जा चुका है और इन्हीं यात्राओं के दौरान वह एक पाकिस्तानी नागरिक फैजी खान के संपर्क में आया, फैजी दुबई में हवाला ऑपरेटर के रूप में काम करता है। 

हामिद की कुंडली खंगाल रही एनआईए
एजेंसी ने आगे कहा है कि अंसारी और उसके मारे गए पिता कुर्बान अंसारी बिश्नोई गिरोह के लिए हथियारों का मुख्य स्रोत थे और "यह पता चला है कि मूसेवाला की हत्या में उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल किया गया था"। जांचकर्ता हामिद और फैजी खान के साथ-साथ अंसारी के साथ उनके हथियार आपूर्ति नेटवर्क के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं।