Tv 24 Network Best News Channel in India
Manali : बाढ़ संकट में अवसर बनाने से पीछे नहीं हट रहें लोग , चाय के 50 रुपये, 140 रुपये में बेच दिया परांठा
Monday, 17 Jul 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : तेज बारिश के कारण ब्यास नदी में बाढ़ आने से लोगों के घर छीन गए। सब की गृहस्थी उजड़ गई। संकट के इस माहौल में लोग एक दूसरे की मदद कर रहे है। फसे लोगों को खाना भेज के मिसाल पेश कर रहे है। वहीं इसी बीच एक खबर आ रही है जिसे सुन के आप भी चौक जाएंगे। लोग इस दुःख की घड़ी में ग़लत फ़ायदा उठा रहें है। खाने - पीने के सामान को अधिक दाम में बेचा जा रहा है। एक पराठा जो 80 का मिल रहा है उसे 140 रुपए में बेचा जा रहा है। वहीं 10 रुपये की मैगी के 70 रुपये वसूले जा रहे हैं।

एसडीएम को चाय पीने पर 50 रुपये वसूले
एक व्यक्ति ने मनाली शहर में एक दुकानदार से पराठे ख़रीदे तो उसने 140 रुपये के दिए। बिल देख के उसके होश उड़ गए। बात जब हद से ज्यादा बढ़ गई। तो मामला SDM तक पंहुचा। इसके बाद SDM उस जगह पहुंचे। लेकिन दुकानदार को ज़रा से भी भनक न पड़ी। उन्होंने जब चाय मांगा तो उसने उसके दाम 50 रूपए मांगे। हालांकि जब अधिकारी ने अपना परिचय बताया तो उसने बात को घुमाने की कोशिश की और चाय बड़े गिलास में देने और साथ में बिस्कुट देने की बात कही। तब अधिकारी ने समझाया और चेतावनी भी दी। उसके बाद पुलिस भी गई और चेतावनी भी दी। 


मनाली की छवि दागदार हुई 
बता दें कि शिकायतें मिलने पर जब पहचान न बताकर एसडीएम ने एक जगह चाय पी तो दुकानदार ने एसडीएम से भी 50 रुपये वसूल लिए। खाद्य पदार्थों को महंगा बेचने की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रोल होने से मनाली की छवि भी दागदार हो गई है। हालांकि, इस तरह के मामले इक्का-दुक्का ही सामने आए। प्रशासन ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। ऐसे मामले में चेतावनी दी गई। 9 और 10 जुलाई को आई बाढ़ में लोगों ने बहुत कुछ खोया। प्रशासन के साथ कई समाजसेवी आगे आए, लेकिन अधिक दाम वसूलने से कुछ लोगों ने देवभूमि की छवि को नुकसान पहुंचाया है। 

एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा ने बताया 

बता दें कि SDM मनाली रमन कुमार शर्मा ने बताया इस तरह के एक आध मामले सामने आए हैं। उन्हें चेतावनी दी गई है। 50 की चाय और 140 का परांठा देने वाले को भी चेतावनी दी गई। मनमानी करने वालों पर कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया में मैगी से जुड़ी पोस्ट वायरल होने की भी जांच की गई। इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया।