Tv 24 Network: Best News Channel in India
भोपाल-दिल्ली वंदेभारत में लगी आग, बाल बाल बचे यात्री
Sunday, 16 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के विदिशा में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। बता दें कि भोपाल से दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। दरअसल हुआ ये कि सुबह भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई वंदेभारत ट्रेन जब विदीशा के पास पहुंची, तभी उसके बैट्री बॉक्स में आग लग गई। जैसे ही इसकी जानकारी रेलवे को दी गई वैसे ही सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पाया। 
 

कब लगी वंदेभारत एक्सप्रेस में आग
बता दें कि रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में आग लगी। ट्रेन नंबर 20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सुबह 5.40 पर रवाना हुई। घटना बीना से पहले हुई। यात्रियों के अनुसार, कोच में आग बैट्री से लगा। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
 

कितने यात्री थे सवार
जानकारी के अनुसार, भोपाल-दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस कुरवाई कैथोरा के पास आग की घटना। बताया जा रहा है कि C-14 कोच में कुल 36 यात्री सवार थे। वहीं हादसे कि सूचना पाते ही ट्रेन को तुरंत रोका गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर दूसरे कोच में भेज दिया गया और फिर फायर ब्रिगेड की टीम ने जल्दी ही आग पर काबू पाया। जब यात्रियों से पूछा गया तो उन्होने बताया कि अचानक से कोच में सीट के नीचे से धधकने की आवाज आने लगी, आवाज सुनकर सारे यात्री भागने लगे। जब ट्रेन रुकी तो पता लगा कि बैट्री बॉक्स में आग लग गई है। वहीं सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
 

दिल्ली में होगी जांच
वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग को लेकर कई सवार उठ रहे है। इस पर DRM भोपाल रेल मंडल सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि घटना की जांच पांच सदस्यीय कमेटी करेगी। इसमें सीनियर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर, सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर, सीनियर डिवीजनल ऑपरेशनल मैनेजर, सीनियर डीएससी (कमांडेट) को शामिल किया है। पूरी ट्रेन का टेक्निकल सेफ्टी ऑडिट दिल्ली में होगा।
 

कई VIP लोग कर रहे थे सफर
जानकारी के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, IAS अविनाश लवानिया सहित कई अन्य VIP लोग सफर कर रहे थे। घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया।
 

MP में चल रहीं तीन वंदे भारत
बता दे कि मध्यप्रदेश को अभी तक तीन वंदे भारत एक्सप्रेस मिल चुकी है। पहली ट्रेन रानी कमलापति- निजामुद्दीन- रानी कमलापति के बीच चलती है। दूसरी और तीसरी वंदे भारत भोपाल-इंदौर-भोपाल और रानी कमलापति-जबलपुर - रानी कमलापति हैं। इन दोनों ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 27 जून को हरी झंडी दिखाई थी।