Tv 24 Network Best News Channel in India
Seema Haider : UP ATS की हिरासत में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर
Monday, 17 Jul 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : ग़लत तरीके से पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और चार बच्चों संग का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। बता दें कि सीमा हैदर को यूपी पुलिस की एटीएस टीम ने हिरासत में ले लिया है। यूपी पुलिस की टीम सोमवार को सचिन के घर में सादी वर्दी में पहुंची और दोनों को पीछे के रास्ते में अपने संग ले गई। यूपी एटीएस दोनों को एक गुप्त ठिकाने पर ले गई है। फिलहाल दोनों से वहीं पर पूछताछ की जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों को पुलिस इतनी खामोशी से अपने संग ले गई कि घर के बार खड़े तमाम मीडिया कर्मियों को कानों कान खबर तक नहीं लगी। 


सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी  आर्मी और भाई पाकिस्तानी सैनिक 
सूत्रों के मुताबिक़ यूपी एटीएस सीमा हैदर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।  एटीएस ने सीमा के आईडी कार्ड हाईकमीशन को भेजे हैं। आईबी से मिले इनपुट में पता चला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार हैं। वहीं सीमा का भाई भी पाकिस्तानी सैनिक है। सीमा को जैसे ही ATS अपने साथ ले गई, सचिन के घरवालों ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए और ना किसी से कोई बात कर रहे है। 


व्हाट्सएप्प चैट की हो रहीं जाँच 

यूपी एटीएस पूरी कोशिश कर रही कि सीमा हैदर के खिलाफ कोई मजबूत सबूत मिल जाएं। यहाँ तक की सीमा और सचिन हैदर की व्हाट्सप्प चैट भी देखीं जा रही है। यहाँ तक कि कॉल डिटेल भी चेक कर रहे है। जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर को जल्द गिरफ़्तार किया जा सकता है। बता दें कि सीमा हैदर के नोएडा के रबूपुरा गांव में स्थित घर पर एक दरोगा, 2 महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल तैनात हैं। दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी यहां रहकर उनके हर मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। किसी भी बाहरी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि सीमा के परिवार के लोग भी किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। 


सीमा हैदर की खतरे में है जान 

दरअसल , शरहद से पार आई सीमा हैदर को अपनी जान का खतरा सताने लगा है। क्यों कि सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी देश ही नहीं दुनिया में ट्रेंड कर रही है। पिछले दिनों मिली धमकी के बाद रविवार को सीमा हैदर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पुलिस को सीमा के साथ किसी अनहोनी के बारे में खुफिया इनपुट प्राप्त हुआ है। इसको देखते हुए सुरक्षा के लिए दो-दो पुलिसकर्मी अलग-अलग शिफ्ट में रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने सीमा, सचिन और परिवार को मीडिया और आम लोगों से दूरी बनाने की सलाह दी है।