Tv 24 Network Best News Channel in India
धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सीमा हैदर ने दिया बयान, बोली- धीरेंद्र शास्त्री मुझे अच्छे लगते है
Sunday, 16 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

नई दिल्ली: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इस समय देश में चर्चा का विषय बनी है। बता दे कि सीमा हैदर ने बागेश्वर धाम  वाले धीरेंद्र शास्त्री  को लेकर बयान दिया है। सीमा हैदर ने कहा कि वो धीरेंद्र शास्त्री को पसंद करती है। धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन कर अपना पर्चा खुलवाना चाहती है। लेकिन नोएडा पुलिस और जिला प्रशासन ने सीमा को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी है।

ट्विटर पर ट्रेंड हुई सीमा हैदर
बता दे कि सीमा हैदर मूल रुप से पाकिस्तान में स्थित कराची के सिंध प्रांत की रहने वाली है। सीमा हैदर को नोएडा के सचिन नाम के व्यक्ति से पबजी खेलते हुए प्यार हो गया। प्यार को पाने के लिए सीमा पाकिस्तान से भारत पहुंच गई। सीमा हैदर इस समय ट्विटर पर कॉफी ट्रेंड कर रही है। जब से सीमा और सचिन को जमानत मिली है। तब से उनके घर पर मीडिया का जमावड़ा लगा है। और देश के छोटे-बड़े चैनलों पर सीमा हैदर का इंटरव्यू चल रहा है। कुछ लोग तो सीमा की झलक पाने के लिए बेकरार है।
 

धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बोली सीमा हैदर
बता दे कि सीमा हैदर ने कहा, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री मुझे अच्छे लगते हैं। मुझे उनकी स्माइल पसंद है। मैं उनकी दिव्य दरबार में जा सकती, लेकिन कोर्ट की वजह से में कहीं नहीं जा सकती। कोर्ट ने मेरे ही हित में फैसला सुनाया है। मैं भारत में ही रहूंगी, मुझे यहीं जीना और मरना दोनों है।

कौन है सीमा हैदर
दरअसल, पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की नोएडा के सचिन नाम के शख्स से पबजी गेम खेलते प्यार हो गया। इसके बाद दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग से बात होने लगी और नजदीकियां बढ़ने लगी। जिसके बाद 13 मई को सीमा हैदर नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर भारत में आ गई। सीमा रबूपुरा के आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रह रही थी। पुलिस को जब पाकिस्तान की महिला के अवैध रूप से भारत में आने और रहने की सूचना मिली तब तक सचिन, सीमा चार बच्चों को लेकर भाग गए। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा। सचिन, उसके पिता नेत्रपाल और सीमा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर तीनों को जेल भेजा गया। न्यायालय ने बच्चों की आयु कम होने के कारण उनकी मां सीमा के साथ जेल भेजा था। हालांकि बाद में सभी को जमानत मिल गई।