Tv 24 Network Best News Channel in India
राहुल की अर्जेंट हियरिंग की अपील सुप्रीम कोर्ट ने किया स्वीकार, 21 जुलाई को होगी सुनवाई
Monday, 17 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

नई दिल्ली: मानहानि मामले को लेकर राहुल गांधी की मुश्किलें कम होती दिख रही है। बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि मामले में राहुल गांधी की अर्जेंट हियरिंग की अपील मंजूर कर ली है।  अब इस मामले पर अदालत 21 जुलाई को सुनवाई करेगी। दरअसल, मानहानि केस में 23 मार्च 2023 को सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले के बाद राहुल की सांसदी चली गई थी।
 

गुजरात हाई कोर्ट ने सुनाया सजा
बता दे कि 7 जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस हेमन्त प्रच्छक ने कहा था, 'राहुल के खिलाफ कम से कम 10 क्रिमिनल केस पेंडिंग हैं। इस केस के अलावा उनके खिलाफ कुछ और केस फाइल किए गए हैं। एक तो वीर सावरकर के पोते ने दायर किया है। किसी भी हाल में सजा पर रोक नहीं लगाना अन्याय नहीं है। इस केस में सजा न्यायोचित और उचित है। राहुल गांधी ऐसे आधार पर सजा पर रोक की मांग कर रहे हैं, जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है। सूरत कोर्ट के फैसले में दखल की आवश्यकता नहीं है। याचिका खारिज की जाती है।'

विधायक पूर्णेश मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैविएट
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत करने वाले भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है। उन्होंने कोर्ट से मोदी सरनेम मामले में राहुल के पक्ष के साथ-साथ उनका पक्ष भी सुनने की अपील की है।

मानहानि मामला क्या है?
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। उनहोंने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है। इसके बाद गुजरात के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस किया था। मानहानि केस में 23 मार्च 2023 को सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी।

इस फैसले के बाद राहुल की सांसदी चली गई थी। इसके बाद राहुल गांधी दो साल की सजा पर रोक लगाने के लिए गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। 7 जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस हेमंत प्रच्छक ने कहा था कि राहुल के खिलाफ कम से कम 10 आपराधिक केस पेंडिंग हैं। इस केस के अलावा उनके खिलाफ कुछ और केस फाइल किए गए हैं। एक तो वीर सावरकर के पोते ने दायर किया है।