Tv 24 Network Best News Channel in India
विपक्ष दलों की टक्कर में BJP करने जा रही है बैठक, कौन-कौन सी पार्टियां हो रही शामिल
Tuesday, 18 Jul 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

नई दिल्ली : बैंगलुरु में चल रही विपक्ष दलों की बैठक का जवाब देने के लिए मंगलवार को NDA दिल्ली में बैठक करने जा रही है। यह बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में की जा रही है। इसमें PM Modi समेत BJP के 38 सहयोगी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, कुछ ऐसे दलों को भी इस बैठक में बुलाया जा रहा है जो पहले कभी NDA के हिस्सा रहे हैं।

कौन-कौन सी पार्टी हो रही है शामिल
दरअसल, दिल्ली में NDA  की बैठक होनी है। जिसमें 38 पार्टियां शामिल होंगी। इस बैठक में महाराष्ट्र से शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजीत पवार ग्रुप), बिहार की एलजेपी के दोनों धड़े, जीतन राम मांझी की हम पार्टी, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलजेडी, यूपी से अपना दल (सोनेलाल), संजय निषाद की निषाद पार्टी, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा, मेघालय की कोरनाड संगमा की एनपीपी, नागालैंड से एनडीबीपी, सिक्किम से एसकेएम, हरियाणा से जेजेपी, तमिल मनीला कांग्रेस, एआईएडीएमके, आईएमकेएमएमके, झारखंड से आजसू, जोरमथंगमा की मिजो नेशनल फ्रंट,असम की एजीपी,आंध्र से जनसेना जैसे दल एनडीए के घोषित सहयोगी पार्टियां शामिल होंगी।
 

पीएम मोदी ने एक मिसाल कायम की - भाजपा अध्यक्ष 
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजबूत नेतृत्व देखा है, जिसकी कई लोगों ने सराहना की है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस भी बढ़ा है। पीएम ने कोविड-19 प्रबंधन में भी एक मिसाल कायम की है। पिछले नौ साल में एनडीए सरकार ने सुशासन का काम किया है और हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं।
 

विपक्ष कहां जीतेगा?- ओम प्रकाश राजभर
NDA की बैठक से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि देश की राजनीति में अब लड़ाई जैसा कुछ नहीं है।
अगर आप उत्तर प्रदेश को ही देखें, तो 80 सीटें हैं, विपक्ष कहां जीतेगा? सभी 80 सीटें एनडीए जीतेगी। मुझे लगता है कि चुनाव अब सिर्फ एक औपचारिकता है, विपक्ष जितना चाहे शोर मचा सकता है। इससे कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय स्तर का गठबंधन है।

सहयोगी दलों की राय लेना चाहता है NDA
माना जा रहा है कि बीजेपी ने NDA सहयोगियों की बैठक इसलिए भी बुलाई ताकि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए NDA सहयोगी दलों की राय ले सके। बैठक के पीछे छिपा हुआ एजेंडा ये भी है कि NDA दलों की दिल्ली में बड़े कुनबे और बड़ी बैठक के जरिए बैंगलोर में पहले से तय कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की बैठक का रंग फीका किया जा सके। साथ ही ये मैसेज भी दिया जा सके कि बीजेपी अपने बूते तो मजबूत कर रही है।
 

विपक्ष दलों की बैठक को टक्कर देगा NDA
बता दें कि बेंगलुरु में सोमवार को शुरू हुई दो दिवसीय विपक्षी दलों की बैठक में 26 राजनीतिक दलों शामिल हुए है। ऐसे में NDA की बैठक को BJP शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देख रही है।