Tv 24 Network: Best News Channel in India
Rashifal Today 19 July 2023 : जानें आज का राशिफल , आज इन राशि वालों के लिए क्या है कुछ खास
Tuesday, 18 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : ज्योतिष के अनुसार आज का दिन आपके लिए है बेहद महत्वपूर्ण है। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है. सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे। आइए जानते हैं आज का राशिफल 

मेष राशि
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है। आपको किसी को साझेदार बनने से बचना होगा और आपका कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है, जिससे बातचीत करते समय आप वाणी की मधुरता बनाए रखें। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माताजी की सेहत में आज गिरावट आ सकती है, क्योंकि उन्हें कोई पैरों में दर्द या गले से संबंधित समस्या हो सकती है। आप  किसी वाद विवाद में पड़ने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है।  

वृषभ राशि 
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त आपकी  मदद कर सकते है। बिजनेस में नए आर्थिक उपक्रमों और प्रॉपर्टी संबंधित निवेश आदि से संबंधित कार्यों को करने  के लिए समय आपके लिए उचित है। बुधादित्य, वज्र योग के बनने से ऑफिस में मल्टी टास्किंग स्किल के चलते आपकी सेलरी इंक्रिज हो सकती है।  नौकरी से संबंधित मामलों में अधिक सक्रिय रहेंगे। एम्प्लाइज अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ने में सफल होंगे। जीवनसाथी और रिलेटिव के लिए आपके दिल में प्रेम का अंकुर फूट सकता है। प्यार और जीवनसाथी के साथ लॉंग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग बन सकती है। छात्र ऑनलाइन टेस्ट में अपने कठिन मेहनत से अच्छा परफॉर्म करेंगे।  “यदि कड़ी  मेहनत आपका हथियार हैं, तो सफलता आपकी गुलाम है.” बदलते मौसम से संबंधित समस्याएं अधिक रहेगी, इस दौरान स्वास्थ्य पर विशेष देखभाल करने की आवश्यकता है। 


मिथुन राशि
मिथुन राशिफल वालों का आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं और आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं चल रही थी, तो पहले भी दूर हो सकती हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम गति पकड़ेगा, लेकिन आप अपनी कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दें, नहीं तो लोग इसका फायदा उठा सकते हैं और आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मनोरंजन के कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे।

कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी नए मकान, वाहन, दुकान आदि की संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य की सेहत बिगाड़ सकती है। जीवनसाथी से चल रहा मतभेद आज बड़े सदस्यों की मदद से दूर करने में कामयाब रहेंगे। आप संतान आपकी अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। आपको कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय करने पर विचार विमर्श करना होगा। आपको वाहन चलते समय सावधानी बरतनी होगी। किसी को बिजनेस में साझेदार बनने से बचना होगा।

सिंह राशि
चन्द्रमा 12वे हाउस में रहेंगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ।  बिजनेस में टीम और रोजगार की आलस्य और लापरवाही के कारण आपको नुकसान हाथ लगेगा।  “जो आलसी होते है, उनका कोई काम नहीं होता है। ” बिजनेस में आर्थिक मामलों को लेकर सचेत रहने की जरूरत महसूस होगी. कागजी कार्यवाही पर ज्यादा ध्यान दें। एम्प्लाइज को किसी भूमि-भवन के केस के चलते उच्च अधिकारियों से कुछ सुनना पड़ सकता है। दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपको खराब समय का शिकार होना पड़ सकता है। दोपहर तक संभलकर रहे। शाम होते-होते समय आपके पक्ष में आ जाएगा।  स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटि में ज्यादा बिजी रहने से अध्ययन की तरफ ध्यान नहीं दे पाएंगे। डिफेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार न होने के कारण निराश रहेंगे। सामाजिक स्तर पर आपकी ही गलत पोस्ट ही आपके फैन फॉलोविंग गिरा देगी।  प्रातः काल शारीरिक और मानसिक खुशी के लिए आप किसी नजदीकी पार्क में टहलने जाएं। 

कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए समस्याएं दिलाने वाला है। व्यवसाय में किसी व्यक्ति के माध्यम से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। अधिकारियों से आपके संबंध मजबूत रहेंगे और आप कोई निर्णय समय से लेकर अधिकारियों को हैरान कर सकते हैं। आपको अपनी निर्णय लेने की क्षमता का भी पूरा लाभ मिलेगा। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे, लेकिन आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
 

तुला राशि
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप आपके घर कोई नया मेहमान आ सकता है। जीवनसाथी के लिए भी आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं और उन्हें डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं। आप अपनी राह से ना भटके, क्योंकि आपके कुछ विरोधी आपको कोई गलत सलाह दे सकते हैं। आप अपनी अच्छी सोच बनाए रखें, तभी आप उससे लाभ ले पाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को भी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही राहत मिलती दिख रही है।