Tv 24 Network Best News Channel in India
Rajasthan : CM गहलोत के राज में आपसी रंजिश के चलते 6 महीने की मासूम सहित 4 को जलाया
Wednesday, 19 Jul 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : राजस्थान के जोधपुर से इन्सानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। जिसे सुनकर शायद आप भी परेशान हो जाएंगे। बता दें कि आपसी लड़ाई के चक्कर में एक 6 महीने की मासूम को भी नहीं छोड़ा। मामला शहर के चौराई गांव का है। जहां आपस की लड़ाई के चलते एक मासूम को नहीं छोड़ा।
आपको बता दें कि बुधवार सुबह चारों के शव घर के आंगन में जले हुए मिले। 


सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या 
बता दें कि आशंका जताई जा रही है कि घर में सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर आग लगाई गई है। मरने वालों में दो महिलाएं, एक बच्ची और एक पुरुष है। सभी के शव एक झोपड़ी के जले हुए मिले हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए हैं।  

आँगन में पड़े मिले शव 
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 3 बजे के आसपास की है। परिवार के लोग घर के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई। इसके बाद सभी को घसीटते हुए घर के आंगन में लाया गया और आग लगा दी गई।


फोरेंसिक टीम जाँच में जुटी 

पुलिस जांच के साथ-साथ पुलिस जांच के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी मौके से सबूत जुटा रही है। इस सामूहिक हत्याकांड की क्या वजह रही, बदमाश कौन थे, कहां के थे, कितने थे, किस हथियार से मर्डर किया गया, ये सब अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है?

ग्रामीणों ने धुँआ उठते देखा 
ग्रामीणों ने जब सुबह घर से धुआं उठते देखा तो मकान के पास पहुंचे। यहां अंदर जाकर देखा तो पता चला चार परिजनों के शव पड़े थे। ASI अमना राम ने बताया कि पूनाराम (55), उसकी पत्नी भंवरी (50), बहू धापू (24) और उसकी 6 महीने की बेटी के शव जले हुए मिले हैं।

मासूम का शव पूरा जल गया 
बच्ची का शव तो पूरी तरह जल गया था। बाकी के शव अधजले थे। पुलिस के मुताबिक परिवार खेती बाड़ी करता था। भी मौके से सबूत जुटा रही है। इस सामूहिक हत्याकांड की क्या वजह रही, बदमाश कौन थे, कहां के थे, कितने थे, किस हथियार से मर्डर किया गया, ये सब अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है?

एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया
जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि चेराई  चौकी के अंतर्गत रामनगर गांव में झौपड़ी में 4 जले शव होने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची।  मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारी और जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस की टीमों ने साक्ष्य जुटाए हैं। मामला हत्या का लग रहा है। परिजन घटना से जुड़ी रिपोर्ट दे रहे हैं। जिस पर अनुसंधान किया जा रहा है।