Tv 24 Network Best News Channel in India
I.N.D.I.A नाम रखने से नाराज हुए CM Nitish Kumar?, जानिए किसने रखा गठबंधन का नाम
Tuesday, 18 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टी तैयारियों में जुटी है। एक तरफ विपक्ष दलों ने बेंगलुरु में बैठक की। तो वहीं दूसरी विपक्ष दलों को टक्कर देने के लिए BJP ने अपने 36 दलों की बैठक की। बेंगलुरु में हुई बैठक में विपक्ष दलों के 26 नेता शामिल थे। बैठक में विपक्ष गठबंधन को I.N.D.I.A यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस नाम दिया गया। विपक्ष गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने में सबसे अहम भूमिका राहुल गांधी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की रही।
 

I.N.D.I.A नाम रखने का हुआ था विरोध
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में विपक्षी गठबंधन का नाम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सुझाया था, जिसके बाद राहुल गांधी ने समर्थन दिया। हालांकि इसके बाद I.N.D.I.A के फुल फॉर्म पर चर्चा की गई और इसका फुलफॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस तय किया गया। वही गठबंधन का नाम तय होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह एक सामूहिक प्रयास था, मुझे नहीं लगता है कि हम इसका कोई श्रेय ले रहे है, लेकिन ये विचार राहुल गांधी की ओर से आया था।
 

I.N.D.I.A नाम रखने पर नीतीश ने जताया ऐतराज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में I.N.D.I.A नाम रखने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कड़ा ऐतराज जताया। उन्होनें कहा कि इस नाम का क्या मतलब है? जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार की अपत्ति अंग्रेजी में नाम को लेकर थी। बता दे कि गठबंधन के नाम को लेकर कांग्रेस की तरफ से कोई चर्चा नहीं की गई थी, जिसके वजह से नीतीश कुमार भी परेशान है। दरअसल, विपक्ष दलों को एक जुट करने सबसे अहम रोल सीएम नीतीश कुमार का है लेकिन कांग्रेस ने जिस तरह से बेंगलुरु बैठक में दलों में हस्तक्षेप किया उससे JDU और RJD के कई नेता नाराज है।

बता दे कि सीएम नीतिश, लालू यादव और तेजस्वी यादव बैठक के बाद हुई प्रेस कॉफ्रेंस में शामिल भी नही हुए। ऐसे में राजनीति दल का मानना है कि नीतीश कुमार बेंगलुरु से नाराज होकर लौट आए। हालांकि गठबंधन में शामिल नेता ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव को फ्लाईट पकड़नी थी इसलिए वो जल्दी लौट आए।
 

चेयरपर्सन नाम कब होगा तय
बेंगलुरु में दो दिवसीय बैठक के बाद विपक्ष दलों की अगली बैठक मुंबई में होगी। लेकिन इसका समय तय नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार, मुबंई में होने वाली बैठक में गठबंधन का चेयरपर्सन का नाम तय कर मुहर लगाई जाएगी।
 

BJP और विपक्ष दलों का मुकाबला
गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पार्टियों को एक जुट करने में लग गए। विपक्ष की पहली बैठक पटना में रखी गई थी। जिसमें तमात छोटी-बड़ी पार्टियां शामिल हुई थी। दूसरी बैठक विपक्ष दलों ने बेंगलुरु में रखी जिसमें 26 पार्टियों के नेता शामिल हुए इस बैठक के दौरान गठबंधन को नाम दिया गया। I.N.D.I.A नाम रख कर विपक्ष ने एक मजबूत गठबंधन होने का दावा किया। इसी क्रम दिल्ली में BJP के नेतृत्व में NDA की गठबंधन में शामिल 38 पार्टियों की बैठक रखी गई। इस बैठक में NDA  से गठबंधन वाली सारी पार्टियां शामिल हुई।